करोड़ों की प्रापर्टी से जुड़ा है विवाद, 20 वर्षीय अभिषेक ने माता,पिता, नानी ओर बहन को मारी थी गोली
इनमें से तीन ने मौके पर तोड़ दिया था दम, पीजीआई में उपचार के दौरान हुई थी बहन की मौत
हत्या करने के बाद अभिषेक अपने एक साथी के साथ गया था होटल, सीसीटीवी में आया सामने
आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आज कोर्ट में पेश कर लिया जाएगा रिमांड
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। पुलिस ने रोहतक की विजय नगर कॉलोनी में एक ही परिवार की घर में गोली मार कर हुई 4 हत्याओं की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है।पिछले दिनों रोहतक की इस कालोनी में प्रापर्टी डीलर,उसकी पत्नी,सास और बेटी पर गोलियां चलाकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में पुलिस को पता चला है कि एक कलयुगी इकलौते पुत्र ने ही अपने माता-पिता, बहन और नानी की हत्या की थी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर खुलासा किया,पुलिस के अनुसार आरोपी के बार बार बयान बदलने के चलते शक हुआ और कल देर शाम गिरफ्तार करने के बाद खुलासा हुआ।पुलिस के अनुसार ये सारा मामला प्रोपर्टी को लेकर था। बताया जा रहा है सारी प्रोपर्टी बेटी के नाम थी। जिसको लेकर विवाद था। फिलहाल पुलिस आज आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर रिमांड की मांग करेगी। यही नहीं आरोपी अभिषेक अपने पूरे परिवार को मारकर अपने एक साथी के साथ होटल में भी गया है जिसका सीसीटीवी सामने आया है।
तस्वीरों में अभिषेक नाम के जिस युवक को अपने माता पिता की मौत पर रोते बिलखते हुए देख गया था, उसी ने घटना को अंजाम दिया था। इस जघन्य अपराध के पीछे की कहानी का खुलासा अगले दिनों में पुलिस करने वाली है। वहीं पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा ने प्रेस कांफ्रेस में आज यह खुलासा किया है। वारदात को अंजाम देने की वजह प्रॉपर्टी विवाद और आपसी कहासुनी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार, प्रॉपर्टी बहन के नाम थी, जिस वजह से अभिषेक नाराज था। इसलिए उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस ने चार दिनों तक संदिग्धों से पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी को सोमवार को पूछताछ के लिए उठाया और फिर सच सामने आया।बता दें कि 27 अगस्त की दोपहर को झज्जर चुंगी स्थित विजय नगर की बाग वाली गली में रहने वाले पेशे से प्रॉपर्टी डीलर और पहलवान प्रदीप उर्फ बबलू, उसकी पत्नी बबली, साथ रोशनी और बेटी तमन्ना को घर में घुसकर गोली मारी गई थी। बबलू, बबली और रोशनी की मौत मौके पर हो गई थी, जबकि तमन्ना ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। वहीं हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ मोनू मृतक बबलू का इकलौता बेटा है और BA फर्स्ट ईयर, जाट कॉलेज का छात्र है।
वहीं दूसरी ओर रोहतक के एसपी राहुल शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बार-बार बयान बदल रहा था जिसके चलते उस पर शक हुआ इसके बाद आरोपी से अलग अलग तरीके से पूछताछ की गई जब पुलिस को पूरा यकीन हुआ आरोपी को गिरफ्तार किया गया और गंभीरता से पूछताछ की गई और आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया। राहुल शर्मा ने बताया कि आज आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा जिसके बाद रिमांड की मांग की जाएगी और इस पूरे मामले को लेकर अलग-अलग तरीके से पूछताछ की जाएगी किस तरह से आरोपी ने घटना को अंजाम दिया और इस हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं इसको लेकर भी पूछताछ की जाएगी।