हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षण सोसायटी के माध्यम से हो रहे एडमिशन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बीफार्मेसी कोर्स में दाखिले के लिए हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षण सोसायटी, पंचकूला की तरफ से आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। आवेदन की तिथि विद्यार्थियों की मांग पर सरकार की तरफ से बढ़ाई गई है। अब विद्यार्थी बीफार्मेसी में दाखिले के लिए 9 सितम्बर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं और बीफार्मेसी लेटरल एंट्री के लिए 19 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के फार्मेसी संस्थान के निदेशक डा. एसी राणा ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी फार्मेसी में दाखिला हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षण सोसायटी, पंचकूला के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इसमें दाखिले के लिए छात्र डब्ल्यडब्ल्यूडब्ल्यूडाट आनलाईनटेस्टएचआरवाई डाट जीओवीडाटइन (www.onlinetesthry.gov.in) पर जाकर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी के लिए आवेदनकर्ता www.hstes.org.in पर लाग इन कर सकते हैं। बीफार्मेसी में दाखिले के लिए 12वीं साईंस स्ट्रीम जरूरी है। साईंस स्ट्रीम के छात्र जिनके पास फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलाजी या गणित है वे दाखिला ले सकते हैं। बैचलर आफ फार्मेसी 4 वर्ष का कोर्स होता है तथा बीफार्मेसी (लीट) के लिए डीफार्मेसी पास की योग्यता जरूरी है। प्रो. एसी राणा ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में यह कोर्स 2003 में 40 सीटों के साथ शुरू हुआ था जो अब 100 सीटों के साथ अब चल रहा है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का बीफार्मेसी कोर्स फार्मेसी कांउसिल आफ इंडिया और अखिल भारतीय तकनीकी परिषद, नई दिल्ली की ओर से अनुमोदित है। डा. राणा ने बताया कि यह कोर्स करने के बाद छात्र विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी विभाग जैसे कि हॉस्पिटल फार्मेसी, क्लिनिकल फार्मेसी, रिसर्च सेंटर, सेल्स एंड मार्केटिंग डिपार्टमेंट, एजुकेशनल संस्था, स्वास्थ्य केन्द्र आदि में फार्मेसिस्ट, ड्रग कंट्रोलर आफिसर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, क्लिनिकल रिसर्चर, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, मेडिकल स्टोर, एनालिटिकल कैमिस्ट, रैग्यूलेटरी मैनेजर जैसे उच्च पदों पर अपनी सेवाएं प्रदान करके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।