न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पूरे देश में डब्ल्यूएचओ एवं देश के जाने-माने वैज्ञानिकों के द्वारा करोना की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर आरोग्य मित्र कार्यशाला का आयोजन करने के लिए प्रत्येक गली मोहल्ले व क्षेत्र में आरोग्य मित्र बनाने का कार्य शुरू किया है, उसी श्रृंखला में आज थानेसर शहर के गीता सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय छोटा बाजार में एक बड़ी बैठक हुई। जिसमें राधा स्वामी सत्संगव्यास, भारतीय योग संस्थान, सेवा भारती, हम फाउंडेशन, सुनार सभा व्यापार संगठन, बर्फानी सेवा मंडल, इंसानियत ग्रुप, जन सहयोग कुरुक्षेत्र, बजरंग दल, संस्कृत भारती, सांई सेवा मंडल इत्यादि लगभग 25 संस्थाओं के 50 कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में भाग लिया।
आरोग्य मित्र भाग 3 के संयोजक अशोक रोशा ने आरोग्य मित्र की भूमिका के बारे में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के सहयोग के बिनाकोई भी कार्य सफल नहीं हो सकता। सरकार योजना बनाती है और समाज के सहयोग से उसे पूरा करती है। हम सामाजिक संस्थाओं में काम करने वाले समाज सेवी हैं इसलिए हमारा दायित्व और भी ज्यादा महत्व का है कि हम एक अच्छे नागरिक व राष्ट्रभक्त होने के नाते इस महती कार्य में अपना योगदान दें। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्रांति कुमार जिला बौद्धिक प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमने करोना कि पहले दो लड़ाइयां लड़ी हैं और उनसे विजय प्राप्त की है।
सामाजिक संगठनों ने अपना जीवन दाव परलगा कर बढ़-चढ़कर अपना सहयोग दिया। संभावित तीसरी लहर में हम और योजनाबद्ध तरीके से इस कार्य को पूरा करेंगे और आशा करते हैं की तीसरी लहर आए ही ना उसके लिए हमें घर-घर वैक्सीन लगवाने के लिए आम जनता को जागरूक करना होगा। अशोक रोशा ने बताया कि 5 तारीख रविवार को गीता सह शिक्षा माध्यमिक विद्यालय छोटा बाजार में एक सामाजिक संस्थाओं की कार्यशाला की जाएगी,जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा की ऑक्सीजन सपरेटर कैसे यूज़ करना, थर्मामीटर कैसे लगाना, ऑक्सीमीटर को कैसेइस्तेमाल करना, कौन-कौन से योग करोना में लाभकारी हैं और क्या-क्या घरेलू उपचार हम संभावित लहर आने पर कर सकते हैं, ताकि हमेंडॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता ही ना पड़े।
इस योजना को कार्य रूप देने के लिए आरोग्य मित्र भाग-3 को दो भागों में बांटा गया एकभाग के संयोजक कुलदीप चोपड़ा सह संयोजक विक्रम दूसरे भाग के संयोजक पवन धीमान सह संयोजक रमेश जीको बनाया गया। इस कार्यक्रम में अनुज वालिया, डॉ. विजय शर्मा, डॉक्टर मनीष कुकरेजा, मामचंद सैनी इंसानियत ग्रुप, विजय कुमार सेवा भारती राकेश वर्मा, हम फाउंडेशन मोहनलाल , सेवा भारती पवन धीमान विश्व हिंदू परिषद, अजय गुप्ता बर्फानी सेवा मंडल, जितेंद्र जन सहयोग कुरुक्षेत्र, हर्ष बजरंग दल, फतेह चंद का व्यापार मंडल, श्याम पराशर भारतीय योग संस्थान, ओम प्रकाश गोवंश चिकित्सालय, प्रेमचंद शर्मा भारतीय योग संस्थान, प्रदीप चोपड़ा सेवा भारती आदि अनेक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।