न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। धोखाधड़ी से 20 लाख रुपये का गबन करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट कुरुक्षेत्र ने धोखाधड़ी से 20 लाख रुपये का गबन करने के आरोपी अजीत सिंह पुत्र सुबे सिंह वासी नाचरोन थाना जठलाना जिला यमुनानगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र ने दी।
जानकारी देते हुए सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 09 मार्च 2020 को रीना देवी पत्नी हरपाल सिंह वासी बढतौली जिला कुरुक्षेत्र ने रुकमणी पत्नी जीत सिंह, जीत सिंह पुत्र सुबे सिंह वासी नाचरोन जिला यमुनानगर, शीला देवी पत्नी पदम सिंह, पवन कुमार पुत्र पदम सिंह वासी गांव बड़तौली जिला कुरुक्षेत्र व अन्य के खिलाफ पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह विकलागं व विधवा औरत है।
उसके नाबालिग पुत्र राम सिहं उर्फ दिग्विजय के नाम गावं बडतौली में काश्त भुमि है। उस जमीन को बेचने की अनुमति उसने अदालत से ले ली थी। उसने 3 एकड भुमि रुकमणि पत्नी जीत सिंह को 22 लाख रुपये प्रति एकड के हिसाब से विक्रय कर दी थी। उसके जमीन बेचने को लेकर उसके पति के बडे़ भाई के पौते इत्यादि खुश न थे क्योकि इन लोगों की नाबालिग की जमीन पर बुरी नजर थी। उसके जेठ के पोता पवन सिंह नाबालिग की जमीन पर बुरी नजर रखता था।
पवन सिंह व उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर जबरदस्ती उससे चैकों पर हस्ताक्षर करवाकर 20 लाख ट्रासंफर करवा दिये थे तथा रुकमणि देवी से उसके हक में उसके द्वारा बेची गई जमीन में से 3 एकड का ब्याना 25 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से बिना उसकी सहमति के जबरदस्ती करवा दिया था । पवन सिंह, शीला देवी व रुकमणी वगैरा ने मिलकर षडयंत्र के तहत जबरदस्ती उसके 20 लाख रुपये हडप लिये हैं। उसके 20 लाख रुपये लौटाने को कहने पर दोषियो ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया और दौबारा पैसे मांगने पर उसको व उसके नाबालिग लड़के को जान से मारने की धमकी दी । जिसकी शिकायत पर थाना बाबैन में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक बलबीर सिंह को सौंपी गई। जिसके बाद मामले की जांच स्पैशल डिटेक्टिव यूनिट कुरुक्षेत्र को सौंपी गई।
दिनांक 01 सितम्बर 2021 को स्पैशल डिटेक्टिव यूनिट कुरुक्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक विक्रम मान के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक जयकरण, लाभ सिंह व हवलदार नीरज कुमार की टीम ने आरोपी अजीत सिंह पुत्र सुबे सिंह वासी नाचरोन थाना जठलाना जिला यमुनानगर को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।