पिछले और इस वर्ष प्रधानमंत्री को लिखे पत्रों पर कोई कार्यवाही न होने पर जताई चिंता
न्यूज डेक्स पंजाब
चंडीगढ़। पंजाब गऊ सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा ने आज इलाहाबाद हाई कोर्ट की उस टिप्पणी का स्वागत किया जिसमें हाई कोर्ट ने केंद्र को कहा है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाना चाहिए। इस सम्बन्धी आयोग की एक ज़रूरी मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए शर्मा ने कहा कि कानून माहिर भी मानते हैं कि गाय की अहमीयत अतुल्य है और पवित्र ग्रंथों के मुताबिक भी गाय श्रद्धा का प्रतीक है।
गाय को बनता सम्मान देने सम्बन्धी भारत के प्रधानमंत्री को 5 अगस्त, 2020 और 15 जून, 2021 को लिखे पत्रों का ज़िक्र करते हुये उन्होंने मोदी सरकार को पूछा कि उनके द्वारा नेपाल की तरह गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की की गई अपील पर सरकार द्वारा अब तक क्या कार्यवाही की गई है? उन्होंने अफ़सोस जताया कि इन पत्रों की ओर काई ध्यान नहीं दिया गया और न ही अब तक गौधन पर ज़ुल्म और गाय हत्या के विरुद्ध कोई ठोस कानून बनाया गया। चेयरमैन ने दोष लगाया कि वास्तव में भारत सरकार गाय की अहमीयत को पूरी तरह भुला चुकी है। इसी तरह भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता ने गाय के कल्याण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
शर्मा ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट के सुझाव की रौशनी में केंद्र सरकार को अपनी बंद आंखें खोल कर बनती कार्यवाही अमल में लानी चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं पहले ही यह बात कहता आया हूं कि जिस धरती पर गऊमाता का निरादर होता हो, उस धरती पर किया जाने वाला कोई भी धार्मिक कार्य सफ़ल नहीं हो सकता।“ मीटिंग में विपन शर्मा प्रधान निष्काम सेवा सोसायटी काली माता मन्दिर पटियाला, लाली मुल्तानी सीनियर उप प्रधान शेरे पंजाब एन.जी.ओ., स. जगदेव सिंह जनरल सचिव लोक हित सेवा समिति पंजाब, संजीव गोयल, सुभाष हैप्पी और सन्नी नागरा मौजूद थे।