हरियाणा सरकार व हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों का जीवन सुखी व सुगम बनाना है-गुप्ता
निर्धारित समयावधि में सेवा न प्रदान करने के मामले में आयोग लगा सकता है 20 हजार रूपए का जुर्माना-टीसी गुप्ता
न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला। हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग के मुख्य आयुक्त टी.सी. गुप्ता ने कहा कि कल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के तहत अपील प्रणाली को सुगम बनाते हुए ‘आटो अपील साफ्टवेयर’ ’’आस’’ का शुभारंभ किया है। हरियाणा, इस तरह का ऐतिहासिक साफ्टवेयर लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। इस साफ्टवेयर को दो विभागों-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में कल से ही लागू कर दिया गया है तथा बाकी सभी विभागों में इसे आगामी दो माह में लागू कर दिया जायेगा।
गुप्ता आज सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आडिटोरियम में सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाली विभिन्न विभागों की सेवाओं की समीक्षा के लिए आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त विनय प्रताप सिंह, हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग की सचिव मीनाक्षी राज, नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, शिकायत निवारण समिति के सदस्य, पार्षद, ओद्यौगिक संगठन के पदाधिकारी, जिला बार ऐसोसिएशन के सदस्य व विभिन्न विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।