न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विदेश भेजने के नाम पर करीब 11.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस मामले में पुलिस ने राजेश मयोली थाना पूंडरी जिला कैथल को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि दिनांक 08 जनवरी 2021 को सचिन नायक पुत्र सुन्दर लाल वासी शीला नगर कुरूक्षेत्र ने थाना कृष्णा गेट पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह मुबंई में जॉब करता था। उसकी माता को अशोक कुमार पुत्र करतार सिंह वासी अजीतगढ थाना पुंडरी जिला कैथल व राजेश कौशिक वासी मियोली तहसील पूंडरी जिला कैथल ने अपनी बातों में फंसा लिया। उसकी माता ने उसको मुबई से कुरूक्षेत्र वापिस बुला लिया।
उन्होंने उससे विदेश भेजने के नाम 11 लाख 40 हजार रुपये लेकर पहले साईप्रस फिर इंग्लैंड और अंत में आस्ट्रेलिया में वीजा लगवाने की बात कही थी। उन्होंने अन्य लोगों से भी विदेश भेजने के नाम पर पैसे ले रखे थे। बाद में उन्होंने अपने विदेश भेजने के लिए पिहोवा में खोले गए आफिस को बन्द कर दिया था। उन्होंने उसको न तो विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापिस दिये। जब भी वह पैसे मांगता तो वह टाल मटोल कर देते थे। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार को सौंपी गई।
दिनांक 15 जुलाई 2021 को थाना कृष्णा गेट पुलिस के सहायक उप निरीक्षक कृष्ण कुमार, हवलदार अमनदीप व एसपीओ प्रदीप कुमार की टीम ने मामले में जांच करते हुए आरोपी अशोक कुमार पुत्र करतार सिंह वासी अजीतगढ थाना पूंडरी जिला कैथल को गिरफ्तार कर लिया। जिसको अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था ।