सुबह और सायं की शिफ्ट में आएंगे टिप्पर चालक, नौकरी पेशा लोगों को मिलेगी राहत
विधायक सुभाष सुधा के निर्देशों पर बनाई नप ने व्यवस्था
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। शहर में अब दो शिफ्ट में घरों से कूड़ा उठाने के लिए टिप्पर आपके घर पर दस्तक देंगे। इससे जहां ऐसे लोगों को फायदा होगा जिन घरों में सभी नौकरी पेशा है और टिप्पर आने से पहले ही वे लोग अपने कार्यालय के लिए निकल जाते थे और कूड़ा उनके घर पर ही रह जाता था। इसी समस्या का हल निकालने के लिए अब ये टिप्पर सुबह के अलावा शाम को भी आपके द्वार पर आएंगे। यह दिशा-निर्देश थानेसर के विधायक सुभाष सुधा द्वारा जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया को दिए गए जिसके आधार पर उन्होंने नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह को व्यवस्था बनाने के आदेश दिए थे।
कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि पहली शिफट में टिप्पर चालक व हैल्पर सुबह 6 से 3 बजे तक व दूसरी शिफट में 3 से 12 बजे तक कूड़ा उठान करने का कार्य करेंगे। कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह ने बताया कि एनजीटी की गाईड लाइन के अनुसार भी रात के समय कूड़ा उठान का कार्य करना चाहिए। इसी को ध्यान में रखते हुए भी यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि दो शिफटों में होने वाली इस व्यवस्था को जल्द ही उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद अमलीजामा पहनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार से उन लोगों को फायदा होगा जोकि किसी कारणवश सुबह के समय टिप्पर सुविधा का लाभ नहीं उठा पा रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर में ऐसे काफी परिवार हैं जिनके सभी सदस्य नौकरी पेशा हैं, ऐसे में उन लोगों को प्राईवेट कूड़ा उठाने वाले लोगों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इस सुविधा के शुरु होने के बाद ऐसे लोग शाम के समय टिप्परों में कूड़ा डाल सकेंगे। वहीं जिला नगर आयुक्त गोगिया ने कहा कि सभी लोग टिप्पर चालक से कूड़ा रसीद जरुर प्राप्त करें और समय पर अपना यूजर चार्जेज दें। इसके अलावा नगरपरिषद से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नप कार्यालय द्वारा जारी हेल्प डेस्क जिसका नंबर 7419930100 है पर सूचित कर सकते है।