जल जाता है वो दिये की तरह,कई जीवन रोशन कर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।,5 सितंबर
जल जाता है वो दिए की तरह, कई जीवन रोशन कर जाता है,कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता है। शिक्षकों को समर्पित इन पंक्तियों के साथ टैगोर ग्लोबल स्कूल में अध्यापक दिवस आयोजित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन रूचि अरोड़ा और सिंपल की देख-रेख में किया गया। प्रधानाचार्या सुमिता ठाकुर ने पारंपरिक तरीके से अध्यापक गण का स्वागत कर उन्हें अनोखा उपहार देते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी।
कार्यक्रम के शुभारंभ में प्रधानाचार्य सुमिता ठाकुर व सभी अध्यापकगण ने दीप प्रज्ज्वलित कर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित किए। बच्चों ने अपने शिक्षकों के लिए सुन्दर सुन्दर कार्ड बनाकर ऑनलाइन भेजे। अध्यापिकाओं से अनेक गतिविधियां करवाई गयी। सभी गतिविधियों में अध्यापिकाओं ने उत्साह से भाग लिया। अध्यापकगण ने एक सुंदर कार्ड प्रधानाचार्य को भेंट कर अपने भावों को अभिव्यक्त करते हुए शिक्षक दिवस की बधाई दी।सभी ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।
प्रधानाचार्य सुमिता ठाकुर ने सभी को शिक्षक दिवस की बधाई दी और कहा कि श्रद्धावान ही सम्यक ज्ञान को प्राप्त करते हैं, इसलिए सदैव अपने गुरुजनों के प्रति श्रद्धा रखनी चाहिए|स्कूल निदेशक कीमती लाल ने बतौर वक्ता शिक्षक दिवस पर संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें। इस अवसर पर स्कूल मैनेजर प्रियंका तलवार, अध्यापिका प्रवीण शर्मा, शिखा, रजनी, सोनिया, सुनीता, मंजू, समीना, कुमारी दिक्षा, राधा आदि उपस्थित रहे |