अब स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाईन वर्कर दुपहिया वाहन से सहजता से पहुंच पाएंगे बीमार व्यक्ति तक:सुधा
विधायक सुधा व महानिदेशक डा.वीना सिंह ने किया वितरण, लाईन वर्कर को दुपहिया वाहन से हरी झंडी देकर किया रवाना
सांसद नायब सिंह सैनी और विधायक सुभाष सुधा ने भी चलाया दुपहिया वाहन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि अब प्रदेश भर में स्वास्थ्य विभाग के फ्रंट लाईन वर्कर दुपहिया वाहन के माध्यम से सहजता से बीमार और संक्रमित व्यक्ति तक पहुंच पाएंगे। इससे जहां फ्रंट लाइन वर्कर को वाहन की सुविधा मिली है वहीं दूर दराज और तंग गलियों मे रहने वाले मरीजों को भी सुगमता से ईलाज मिल पाएगा। इस प्रकार की पहल करने पर हीरो मोटोकार्प के अधिकारी बधाई के पात्र है। अहम पहलु यह है कि इस हीरो मोटोकार्प द्वारा स्वास्थ्य विभाग को 22 जिलों के लिए 50 मोटरसाईकिल व 20 स्कूटर सहित कुल 70 दुपहिया वाहन उपलब्ध करवाएं है। इसमें से 6 मोटरसाईकिल व 12 स्कूटर कुरुक्षेत्र जिला के कोरोना वारियर्स को आबंटित की गई है। विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को देर सायं राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के सभागार में हीरो मोटोकार्प द्वारा आयोजित कोरोना वारियर वाहन आंबटित कार्यक्रम में बोल रहे थे।
इससे पहले विधायक सुभाष सुधा,हरियाणा स्वास्थ्य सेवाएं की महानिदेशक डा.वीना सिंह, हीरो मोटोकार्प के सीईओ भारतेन्दु काबी ने रिबन काटकर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रदेश के 22 जिलों के कोरोना वारियर्स को 70 दुपहिया वाहन भेंट किए गए। इसके उपरांत मुख्यातिथि व मेहमानों ने स्कूल के प्रागंण में आकाश में गुब्बारे छोडकर और परम्परानुसार नारियल फोड़ कर शुभकामनाएं देते हुए वाहनों के साथ हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे सांसद नायब सिंह सैनी और विधायक सुभाष सुधा ने भी दुपहिया वाहन चलाकर वाहन की गुणवत्ता का जायजा भी लिया तथा लोगों को संदेश भी दिया कि हीरो मोटोकार्प ने सीएसआर के तहत कोरोना वारियर्स को मरीजों तक पहुंचने के लिए आधुनिक वाहन उपलब्ध करवाएं है।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कोरोना वारियर्स ने महामारी के दौरान सराहनीय कार्य किया। इस महामारी के दौरान कोरोना वारियर्स को दिक्कतों और परेशानियों का समाना भी करना पडा लेकिन स्वास्थ्य कर्मी एक सिपाही की तरह डयूटी पर डटे रहे और लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने का काम किया। उन्होंने हीरो मोटोकार्प के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुपहिया वाहन कोरोना वारियर का एक सच्चा साथी साबित होगा। इस सुविधा से कोरोना वारियर्स को तो फायदा होगा ही साथ में मरीजों को भी सहजता से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल पाएगा। इन दुपहिया वाहनों से स्वास्थ्य कर्मी प्रत्येक मरीज तक पहुंचने में सक्षम हो गए है।
स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशिका डा. वीना सिंह ने कहा कि दुपहिया वाहनों से कोरोना वारियर्स को एक अच्छी और बडी सुविधा मिली है। इसके लिए हीरो मोटोकार्प के पदाधिकारी बधाई के पात्र है, जिन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाई है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सबसे पहले वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है और स्वास्थ्य विभाग को फोकस दूसरी डोज पर ज्यादा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को सुरक्षित किया जा सके। इस जिले में 7 लाख लोगों को वैक्सीनेट करना है जिसमें से 5 लाख 50 हजार कोरोना की डोज दी जा चुकी है। इस प्रकार इस जिले में 14 लाख डोज दी जानी है। इसके उपरांत मास्क लगाना, कोविड बिहेवियर को अपनाना सबसे जरूरी है। इन नियमों का पालन करके और दोनों डोज लेने के उपरांत संक्रमण से 99.10 प्रतिशत व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित रख सकता है। जिला सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने कुरुक्षेत्र जिला की कोरोना से सम्बन्धित रिपोर्ट को सबके समक्ष रखा और विधायक सुभाष सुधा तथा महानिदेशिका डा.वीना सिंह के साथ-साथ अन्य मेहमानों को पौधा वितरित किया। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे।