देश की उन्नति के लिए विद्यार्थियों के चरित्र का निर्माण करना महत्वपूर्ण कार्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से श्रीमती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लौहार माजरा में शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धा पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मंच का संचालन कविता एवं मीनाक्षी ने किया।
सर्वप्रथम संगीत शिक्षक घनश्याम ने सरस्वती वंदना एवं श्लोकोच्चारण के माध्यम से माँ सरस्वती की महिमा का गुणगान किया। स्कूल की अध्यापिकाओं ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए शिक्षक दिवस पर भाषण, कविता एवं गीत प्रस्तुत किए। प्रिंसीपल अंजू अग्रवाल ने कहाकि देश की उन्नति के लिए विद्यार्थियों के चरित्र का निर्माण करना एक महत्वपूर्ण कार्य है। जिसे एक श्रेष्ठ शिक्षक अपनी पूरी मेहनत एवं लगन से करता है। इस अवसर पर प्रभजीत विर्क, किरण गौड़, रंजना, नीलम, कविता, ममता, वंदना व अनुराग इत्यादि शिक्षक मौजूद थे।