बरवाला में करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रगति पर – दुष्यंत चौटाला
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बरवाला विधानसभा क्षेत्र के लिए सरकारी आईटीआई बनाने की घोषणा की हैं। यह सरकारी आईटीआई गांव बाडोपट्टी में बनाई जाएगी। इसके अलावा बरवाला क्षेत्र में करोड़ों रुपए के मूलभूत सुविधाओं से जुड़े विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर चल रहे है, जिनके पूरे होने से स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे। यह बात डिप्टी सीएम ने पंचकुला में जेजेपी द्वारा आयोजित बरवाला हलके की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
इस दौरान उन्होंने हलके में तेजी से विकास कार्य करवाने के लिए बैठक में आए बरवाला क्षेत्र के एक-एक व्यक्ति के साथ चर्चा की और उनकी समस्याएं जानी। इस अवसर पर राज्य मंत्री अनूप धानक, बरवाला से जेजेपी विधायक जोगीराम सिहाग, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी, महिला सेल की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, हिसार से जेजेपी जिला प्रधान रमेश गोदारा समेत बरवाला हलके से कई स्थानीय वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बरवाला के विकास के लिए प्रदेश सरकार द्वारा धन की कोई कमी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव बाडोपट्टी में राज्य सरकार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खोलेगी, जहां स्थानीय युवाओं को विभिन्न कोर्सों में कौशल प्रशिक्षण का सुनहरा अवसर मिलेगा और वे रोजगार की ओर अग्रसर होंगे।
वहीं डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि क्षेत्र की प्रगति के लिए बरवाला में करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे है, जो कि सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल व बिजली-पानी जैसी तमाम मूलभूत सुविधाओं से जुड़े हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इन सभी प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा। बैठक के दौरान हलके के लोगों ने अपने गांवों से संबंधित जो भी समस्याएं व मांगें उपमुख्यमंत्री को बताई, उनको लेकर दुष्यंत चौटाला ने शीघ्र ही पूरा करवाने की बात कही।