सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाषु सुधा ने इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन शो रुम का किया उद्घाटन
सांसद व विधायक ने वाहन चलाकर लिया जायजा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र की फिजा को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने में इलेक्ट्रिक वाहन अहम भूमिका अदा करेंगे। इन वाहनों के प्रयोग करने से पेट्रोल, पंजीकरण का खर्च भी बचेगा और ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होगी। सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक सुभाष सुधा ने केडीबी रोड पर इलेक्ट्रिक दुपहिया वाहन स्काई मोर्टज शोरूम का उद्घाटन करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसके बाद सांसद नायब सिंह व विधायक सुभाष सुधा ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सवार होकर सफर भी किया।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का अब पूरा फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर है। सरकार की तरफ से अब इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार व बसे तैयार करने की योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है। इन वाहनों के परिचालन से प्रदूषण कम होगा, पंजीकरण, पेट्रोल व डीजल का खर्च भी बचेगा। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन के प्रचलन से पर्यावरण स्वच्छ होगा और लोगों का खर्च भी बचेगा। इस योजना के अनुसार आने वाला समय इन इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन सुरेश सैनी कुक्कू, नवनीत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।