गुरु साहिब के चरणों में अरदास के साथ शुरु हुई सेवा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही नौवीं कुरुक्षेत्र के दीवान हाल का भवन का लैंटर डाला गया। बाबा शुबेग सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर कार्यकारिणी समिति के मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना, एसजीपीसी धर्म प्रचार कमेटी सदस्य तजिंदरपाल सिंह लाडवा, एसजीपीसी सब ऑफिस एडिशनल सैकेटरी डा. परमजीत सिंह सरोहा, सब ऑफिस प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर अमरिंदर सिंह सहित संगत ने गुरु साहिब के चरणों में अरदास करके लैंटर की कार सेवा शुरु की।
संगत ने सतनाम वाहेगुरु का जाम करते हुए सेवा की। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर कार्यकारिणी समिति के मैंबर जत्थेदार हरभजन सिंह मसाना ने बताया कि दीवान से पहले लंगर हाल की सेवा पूर्ण की गई और अब बाबा शुबेग सिंह कार सेवा वालों की तरफ से संगत का सहयोग लेकर दीवान हाल का लैंटर डाला गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बाबा शुबेग सिंह द्वारा ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में भी दरबार साहिब की सेवा जारी है। एसजीपीसी धर्म प्रचार कमेटी सदस्य तजिंदरपाल सिंह लाडवा ने संगत से गुरु घर की सेवा के लिए आर्थिक सहयोग की अपील की।
इस दौरान शिरोमणि अकाली दल हरियाणा के प्रदेश प्रवकता कवलजीत सिंह अजराना, एसजीपीसी सब ऑफिस एडिशनल सैकेटरी डा. परमजीत सिंह सरोहा, सब ऑफिस प्रभारी परमजीत सिंह दुनियामाजरा, अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक ज्ञानी तेजपाल सिंह, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी के मैनेजर अमरिंदर सिंह, लेखाकार जज सिंह, सुखविंदर सिंह, सिख मिशन हरियाणा से जसबीर सिंह,ख्प्रताप सिंह, बूटा सिंह, अमरजीत सिंह नंबरदार, अमरीक सिंह आरे वाले सहित भारी तदाद में संगत मौजूद रही।