Friday, November 22, 2024
Home haryana कुवि के रसायन विभाग में दाखिले के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर

कुवि के रसायन विभाग में दाखिले के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितंबर

by Newz Dex
0 comment

एमएससी रसायन विज्ञान करने के बाद फार्मास्यूटिकल्स, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, एनपीएल और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी के बेहतरीन अवसर

न्यूज डेक्स संवाददाता

कुरुक्षेत्र। कुवि का रसायन विज्ञान विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित विभागों में से एक है। इस विभाग की स्थापना 1961 में हुई थी, जिसमें प्रोफेसर एसएम मुखर्जी, एफ.एन.ए विभाग के पहले प्रमुख थे। रसायन विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा प्रो. नीरा राघव ने बताया कि विभाग की एमएससी रसायन शास्त्र पाठ्यक्रम में 140 छात्र हर वर्ष दाखिला लेते हैं। एमएससी रसायन शास्त्र के प्रथम और द्वितीय वर्ष में मिलाकर छात्रों की संख्या 280 रहती है। बड़ी संख्या में छात्रों को समायोजित करने के लिए, दो अलग-अलग भवन है। पुराने भवन को नागार्जुन भवन के नाम से जाना जाता है। दूसरा नवनिर्मित भवन जिसे पीसीरे भवन के नाम से जाना जाता है। नवनिर्मित पीसीरे भवन मॉड्यूलर प्रयोगशालाओं की सुविधा के साथ सुसज्जित है। 

विभागाध्यक्षा प्रो. नीरा राघव ने बताया कि रसायन विज्ञान विभाग में चार अलग-अलग विषयों की विशेषज्ञताएं चल रही हैं जिसमें कार्बनिक रसायन विज्ञान, भौतिक रसायन विज्ञान और अकार्बनिक रसायन विज्ञान के अलावा, एसएफएस योजना के तहत फार्मास्युटिकल रसायन विज्ञान शामिल है. रसायन शास्त्र विभाग से 335 से अधिक छात्रों ने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है और 3100 से अधिक शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं। हर साल बड़ी संख्या में छात्र सीएसआईआर/यूजीसी-नेट/गेट परीक्षा पास करते हैं। इस वर्ष भी  20 से अधिक छात्रों ने जेआरएफ/नेट-एलएस परीक्षा उत्तीर्ण की है। वर्तमान में पीएचडी में 46 शोधार्थी कार्यरत हैं। इसके अलावा, विभाग अनुसंधान सहयोगियों और महिला वैज्ञानिकों को मंच प्रदान करता है।

उन्होंने बताया कि यह एक डीएसटी फिस्ट प्रायोजित विभाग है। शोध को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में विभाग में 400 मेगाहर्ट्ज एनएमआर स्पेक्ट्रोमीटर स्थापित किया है। इसके अलावा एफटी-आईआर स्पेक्ट्रोमीटर, रोटावेपर, फ्लोरोसेंस और अल्ट्रावायलेट स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, साइक्लिक वोल्टामीटर, एक्सटरूडर, तन्य परीक्षण मशीन इत्यादि विभाग में उपलब्ध हैं। इस समय विभाग में 15 स्थाई अध्यापक व 3 अनुबंधित अध्यापक हैं। इसके अलावा  एक  प्रोफेसर एमेरेटस तथा एक सीएसआईआर एमेरेटस भी विभाग से जुड़े हुए हैं। विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर नीरा राघव ने बताया कि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की समर्पित टीम ने कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए पिछले एक साल में तीन अलग-अलग सेमेस्टर में ऑफलाइन प्रेक्टिकल कक्षाएं आयोजित की है। पिछले दिनों भी विभाग में दो सप्ताह के लिए ऑफलाइन प्रेक्टिकल कक्षाएं लगाई गई थी तथा ऑफलाइन प्रेक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई थी। 

प्रो. नीरा राघव ने बताया कि कॉमनवेल्थ, फुलब्राइट, इन्सा-रॉयल सोसाइटी और पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोशिप पर कई शिक्षक विदेशों में भ्रमण कर चुके हैं। संकाय के लगभग सदस्यों के पास राष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा वित्त पोषित अनुसंधान परियोजनाएं रही हैं। रसायन शास्त्र विभाग का प्लेसमेंट रिकॉर्ड अच्छा रहा है और छात्रों को फार्मास्यूटिकल्स, इंडियन ऑयल, ओएनजीसी, एनपीएल और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी मिल रही है। कई छात्र स्कूलों/कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में शिक्षा के क्षेत्र में अपना कॅरियर बना रहे हैं। विभाग के पूर्व छात्रों में राज्य के राज्यपाल, सीएसआईआर प्रयोगशाला के निदेशक, रैनबैक्सी अनुसंधान प्रयोगशाला के पूर्व अध्यक्ष, जुबिलेंट ऑर्गेनोसिस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा कंट्री मैनेजर स्पेक्स, नीदरलैंड आदि शामिल हैं। केंद्रीय विज्ञान होने के नाते, रसायन शास्त्र  विज्ञान में मेटेरियल विज्ञान  और जैविक विज्ञान के साथ व्यापक संभावनाएं  हैं जिसकी वजह से इंटर डिसीप्लिनरी अनुसंधान क्षेत्र में असीम संभावनाएं बनती हैं।

कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार रसायन शास्त्र विभाग के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुके हैं तथा विद्यार्थी 16 सितम्बर रात्रि 23ः59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि रसायन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थी रसायन शास्त्र विभाग में एमएससी की 140 सीटों में दाखिले के लिए 17 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की दाखिला सम्बंधी जानकारी के लिए ऑनलाइन हेल्पडेस्क भी गठित किया गया है। उन्होंने बताया कि दाखिले की पहली लिस्ट 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे लगेगी। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की दाखिला सम्बंधी जानकारी के लिए ऑनलाइन हेल्पडेस्क भी गठित किया गया है। ऑनलाईन एडमिशन से सम्बन्धित जानकारी के लिए विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment

NewZdex is an online platform to read new , National and international news will be avavible at news portal

Edtior's Picks

Latest Articles

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00