न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़, 5 सितंबर। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज शिक्षक दिवस के अवसर पर भाखड़ा ब्यास मैनेजमैंट बोर्ड के चीफ इंजीनियर गुलाब सिंह नरवाल द्वारा रचित काव्य-संग्रह ‘सुराही’ का विमोचन किया। इस अवसर पर हरियाणा की मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा भी उपस्थित थीं ।
उपमुख्यमंत्री ने नरवाल को बधाई देते हुए कहा कि साहित्य समाज का आईना होता है, मुझे उम्मीद है कि इसमें भी आपने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज को बेहतर राह दिखाने का प्रयास किया होगा। काव्य-संग्रह के रचयिता गुलाब सिंह नरवाल ने बताया कि इस पुस्तक में कुल 100 कविताएं हैं जो मनुष्य की जीवन-शैली व सामाजिक सरोकारों पर आधारित हैं।