10वीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण करने वाले सबसे बुजुर्ग परीक्षार्थी बन चुके हैं ओमप्रकाश चौटाला
इसकी जानकारी स्वयं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने चौटाला को फोन पर दी
अब बारहवीं के परीक्षा परिणाम के बाद हरियाणा की किसी यूनिवर्सिटी में चौटाला दाखिला ले सकते हैं
न्यूज डेक्स संवाददाता
भिवानी।हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के दादा,प्रदेश बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के बड़े भाई और हाल ही में तीन कृषि बिलों को लेकर हरियाणा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके अभय चौटाला के पिता पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला 10 की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास करने वाले हरियाणा के सबसे बुजुर्ग परीक्षार्थी बन चुके हैं। उन्होंने हाल ही में यानी 18 अगस्त को दसवीं ओपन की अंग्रेजी की परीक्षा दी थी। इसका परिणाम आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने घोषित कर दिया है। ओमप्रकाश चौटाला ने अंग्रेजी विषय में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 10वीं ओपन की परीक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने 86 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकश चौटाला को फोन कर उनके 10वीं के परिणामों की सूचना दी। तब ओमप्रकााश् चौटाला का फोन उनके पीए में उठाया तथा ओमप्रकाश चौटाला पंचकूला में कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे है। इसके बाद शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि ओमप्रकाश चौटाला का 10वीं का इंग्लिश विषय का परिणाम ना आने के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने उनका 12वीं का परिणाम भी रोक रखा था।
ऐसे में पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला एक प्रार्थना पत्र बोर्ड को देना होगा कि उनका 10वीं का परिणाम घोषित हो चुका है और अब उनका 12वीं का लंबित परिणाम भी घोषित किया जाए। तब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सोमवार को उनका 12वीं का परीक्षा परिणाम भी घोषित करने मे सक्षम होगा। कालिबेगौर है कि 10वीं ओपन का अंग्रेजी विषय की परीक्षा पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने सिरसा के आईएस सीनियर सैकेंडरी स्कूल में राईटर के माध्यम से दी थी। शिक्षा बोर्ड के नियमों के अनुसार राईटर के एक कक्षा नीचे का 50 प्रतिशत अंक लेने वाला यानी कि जिस छात्र के 9वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक है, वह छात्र 10वीं कक्षा के छात्र का राईटर बन सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने बोर्ड को बुजुर्ग व दिव्यांग होने के नाते राईटर की मांग की थी, जिसे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया था।
उसके बाद 9वीं कक्षा में 50 प्रतिशत अंक पाने वाली एक बेटी पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के राइटर के रूप में कार्य किया था। इसी के परिणाम की आज हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषणा की गई। अंग्रेजी विषय के अंकों को जोडऩे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला प्रथम श्रेणी से अब 10वीं कक्षा पास कर चुके है। क्योंकि इससे पूर्व अंग्रेजी विषय के अंकों को जोड़े बगैर लगभग 54 प्रतिशत अंक उनके अन्य विषयों में थे।अब बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद पूर्व सीएम चौटाला अगला दाखिला कहां लेते हैं इस पर भी मीडिया की नजर रहेगी। माना जा रहा है कि वह हरियाणा की किसी भी यूनिवर्सिटी से अगली पढ़ाई करने के लिए दाखिला ले सकते हैं।