न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। खुद ही ट्राला बेचकर चोरी का मामला दर्ज कराने के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने खुद ही ट्राला बेचकर चोरी का मामला दर्ज करवाने के आरोपी मनी राम पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी सलपानी खुर्द को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक (मु.) सुभाष चन्द्र ने दी।
उन्होंने बताया कि दिनांक 17 अगस्त 2021 को मनी राम पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी सलपाणी ने थाना सदर पिहोवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि दिनांक 16 अगस्त 2021 को वह गांव बटहेडी में अपने रिश्तेदार के घर अपने ट्राला नंबर HR69A6875 में गया था। उसने गांव के खाली पडे भट्ठे के पास अपना ट्राला खडा कर दिया और अपने रिश्तेदार सिकन्दर पुत्र प्यारा लाल के पास रुक गया था। अगले दिन सुबह जब वह भट्ठे के पास गया तो उसको वहां पर उसका ट्राला नहीं मिला । जिसको कोई नामपता नामालूम व्यक्ति चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना सदर पेहवा में चोरी का मामला दर्ज करके जांच हवलदार लखविन्द्र सिंह को सौंपी गई।मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई।
दिनांक 03 सितम्बर 2021 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 के प्रभारी निरीक्षक मनदीप सिंह के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक सतविन्द्र सिंह, हवलदार संदीप सिंह, ललित, सिपाही रवि व गाडी चालक हवलदार दिनेश कुमार की टीम ने मामले में गहनता से जांच करने पर पाया कि शिकायतकर्ता ने खुद ही ट्राले को बेचा है और चोरी का झूठा मामला दर्ज करवाया है। पुलिस टीम ने आरोपी मनी राम पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी सलपानी खुर्द को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ पर स्वीकार किया कि उसने ही ट्राले को बेचकर चोरी का मामला दर्ज करवाया था। आरोपी को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस रिमांड अवधि के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने ट्रक को कंडम बताकर बेच दिया था और उसके बाद चोरी का मामला दर्ज करवा दिया था। आरोपी को दिनांक 05 सितम्बर 2021 को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया ।