नगर के वृद्धों के लिए शुरू हुई प्रेरणा वृद्धाश्रम के डे केयर सेंटर में सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियां
डे केयर सेंटर में बनने लगे सीनियर सिटीजन के नए दोस्त
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर के विख्यात प्रेरणा वृद्धाश्रम ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय ख्याति हासिल करने के उपरांत गत दिवस घरों में एकाकीपन का जीवन जी रहे नगर के वृद्धों के लिए डे केयर सेंटर की शुरुआत की थी और वृद्धाश्रम की भांति ही इसमें भी अनेकों आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। वृद्धाश्रम की प्रबंधन कमेटी की ओर से डे केयर सेंटर में सांस्कृतिक गतिविधियां भी शुरू की गई हैं। प्रेरणा के संस्थापक जय भगवान सिंगला के अनुसार डे केयर सेंटर में दिन के समय आने वाले सीनियर सिटीजन के मनोरंजन के लिए प्रतिदिन विख्यात सांस्कृतिक कलाकार, गायक, चित्रकार, कवि, साहित्यकार इत्यादि आमंत्रित किए जा रहे हैं। सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा प्रतिदिन बुजुर्गों के लिए नई नई प्रस्तुतियां दी जा रही हैं।
वीकेंड पर भी नगर के विख्यात कलाकार बृज शर्मा ने ऐसी मनमोहक प्रस्तुतियां दी कि डे केयर सेंटर में आने वाले सीनियर सिटीजन तथा वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्ग मस्ती में झूमते नजर आए। सिंगला ने बताया कि नगर के बुजुर्गों के लिए भी प्रतिदिन अख़बार, मैगजीन एवं मनोरंजक गेम्स का भी प्रबंध किया गया है। बहुत से सीनियर सिटीजन के नए दोस्त बने हैं तो नए हमजोली के साथ बुजुर्गों को जवानी की मस्ती का आनंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि प्रेरणा में प्रतिदिन आने वाले सीनियर सिटीजन पहले वृद्धाश्रम के मंदिर में पूजा अर्चना करते हैं और उसके उपरांत शहीदी स्मारक पर देश के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
सिंगला ने बताया कि रविवार को नगर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कृषि विज्ञान केंद्र कुरुक्षेत्र के प्रमुख रहे डा. एस. पी. गोयल ने बेटी के जन्मदिन पर अपने परिजनों के साथ बुजुर्गों को दोपहर का भोजन दिया तथा उनका सम्मान किया। इसी अवसर पर बृज शर्मा को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर विमल विनोद वशिष्ट, प्रेरणा की अध्यक्षा रेनु खुंगर, अन्नपूर्णा शर्मा, डा. वी. डी शर्मा, राज कुमारी पंवार, मधु मल्होत्रा, हरबंस कौर, आशा सिंगला, शिल्पी सिंगला, डा. केवल कृष्ण, सुनील कुमार इत्यादि भी मौजूद थे।