17 सितंबर को कथा के समापन पर मुख्यातिथि होंगें विधायक सुभाष सुधा
ब्रह्मसरोवर व सन्निहित सरोवर के तीर्थ पुरोहितों ने संभाली वामन पुराण कथा आयोजन की जिम्मेवारी
17 सितंबर को वामन भगवान की विशाल शोभायात्रा के बाद नौकाविहार होगा वामन भगवान का : जयनारायण शर्मा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। 16 व 17 सितंबर को श्री ब्राह्मण एवं तीर्थोद्धार सभा द्वारा आयोजित वामन द्वादशी मेले की तैयारियों को लेकर ब्रह्मसरोवर तथा सन्निहित सरोवर से जुडे तीर्थ पुरोहितों की बैठक आयोजित हुई। बैठक को सभा के मुख्य सलाहकार जयनारायण शर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि 16 सितंबर को प्रात: साढे 9 बजे सन्निहित सरोवर पर वामन पुराण की कथा आयोजित होगी। इस अवसर पर प्रसिद्ध कथावाचक शुकदेव आचार्य अपने मुखारबिंद से अमृत वर्षा करेंगें।
वामन पुराण कथा का शुभारंभ महामंडेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज दीप प्रज्जवल्लित व तीर्थ पूजा कर करेंगें। उन्होने बताया कि कथा आयोजन की जिम्मेवारी सन्निहित सरोवर व ब्रह्मसरोवर से जुडे तीर्थ पुरोहितों को सौंपी गई है। 17 सितंबर को प्रात: 11 बजे कथा का समापन होगा। इस अवसर पर थानेसर के विधायक सुभाष सुधा मुख्यातिथि होंगें।
जयनारायण शर्मा ने बताया कि 17 सितंबर को वामन द्वादशी के दिन दोपहर बाद 3बजे वामन भगवान की शोभायात्रा व नगर कीर्तन श्री दुखभंजन मंदिर से प्रारंभ होगा। यह शोभायात्रा गीता स्कृल मार्किट, आर्य समाज मार्किट, अंबेडकर चौक, कृष्णा गेट, मोती चौक, नया बाजार, कच्चा घेर व गुरुद्वारा छठी पातशाही से होती हुई सांय साढे पांच बजे सन्निहित सरोवर पर पहुंचेगी जहां सांय 6 बजे वामन भगवान की पालकी को नौका विहार करवाया जाएगा और उसके बाद तीर्थ की आरती होगी। उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम में नगर की अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को योगदान मिल रहा है।
इन सभी संस्थाओं के सहयोग से ही शोभा यात्रा आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रवीण गौत्तम, सुखदेव शर्मा, सतीश वत्स, आशुतोष, संजय शर्मा, सहज मिश्रा, बबलू मिश्रा, राकेश गौस्वामी, रामप्रकाश, शक्ति शर्मा, राजा राम, राजीव अच्चू स्वामी, शीला मिश्रा, सुरेंद्र जोशी, रमाकांत, बलजिंद्र, बृजभूषण शर्मा, राजकुमार पांडा, अमन पांडा, मोहन लाल, सहल मिश्रा, स्थाणु शर्मा, राजेश्वर शर्मा, शुभकर्ण सहित अनेक तीर्थ पुरोहितों ने भाग लिया। सभी तीर्थ पुराहितों ने वामन द्वादशी मेला के आयोजन में पूर्ण सहयोग देने के लिए अपनी अपनी जिम्मेवारी संभाली।