चोरी का आरोप लगाकर बच्चे की पिटाई का मामला, वीडियो हुआ था वायरल
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। खापड़ गांव में 27 अगस्त को चोरी का आरोप लगाकर एक नाबालिग को पीटने की वायरल हुई वीडियों में सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को खापड़ गांव के अनुसूचित जाति के लोगों ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया। इसके बाद प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एसएसपी को ज्ञापन देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
इस मौके पर शिकायतकर्ता दिनेश खापड़ ने कहा कि आरोपी विशेष जाति के हैं। इन लोगों से उनको जान माल का खतरा बना हुआ है। इसके चलते पीड़ित बच्चे और उसको खुद को सुरक्षा दी जाए। आरोपी किसी भी समय पीड़ित पक्ष पर हमला कर सकते हैं। हमले की आशंका को देखते हुए कालोनी में पुलिस चौकी बनाई जाए, एससी एसटी एक्ट के तहत आर्थिक सहायता दी जाए, गांव की सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एसपी को गांव का दौरा करना चाहिए।
इस मामले की जांच किसी आईपीएस अधिकारी से करवाई जाए। इस मामले में सभी आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। क्योंकि गांव के विशेष लोग पीडि़त परिवार और शिकायतकर्ता पर समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनको गांव से निकालने के लिए भी धमकियां दी जा रही है। गांव में आरोपियों ने मुनियादी करवाकर उनके सामाज का सामाजिक बहिष्कार कर दिया है। इसके आलावा उन्होंने आरोप लगाया कि गांव में उनको दुकानदारों ने किरयाणा का सामान देना भी बंद कर दिया है। उन्होंने एसएसपी से मांग की है कि इस मामले में सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, ताकि समाज के लोग गांव में आसानी से गुजारा कर सकें।