पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को लेना होगा संकल्प:संदीप सिंह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 5 सिंतबर। हरियाणा के खेल एवं युवा मामलें मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना काल जैसे समय में पर्यावरण को शुद्घ रखना बहुत जरूरी है, इसलिए पर्यावरण को शुद्घ बनाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को संकल्प करना होगा। इसके लिए अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका पालन पोषण करना भी सुनिश्चित करना होगा।
खेल मंत्री संदीप सिंह ब्रह्मïसरोवर के वीआईपी घाट पर कुरुक्ष्ेात्र विकास बोर्ड व वन विभाग के तत्वाधान में आयोजित पौधा रोपण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे। इससे पहले खेल मंत्री संदीप सिंह,गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज,पूर्व विधायक पवन सैनी, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबडा, सीईओ केडीबी कपिल शर्मा, वन अधिकारी विरेन्द्र गिल, भाजपा महामंत्री सुशील राणा, केडीबी के सदस्य विजय नरूला, सौरभ चौधरी, उपेन्द्र सिंघल ने ब्रह्मïसरोवर पर पौधे लगाएं।
खेल मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार प्रत्येक मनुष्य के लिए खाना-पीना और ऑक्सीजन जरूरी है उसी तरह पर्यावरण को बचाना और स्वच्छ रखना भी बहुत जरूरी है। प्रत्येक व्यक्ति को आशावादी सोच के साथ काम करना होगा, जब लोग अच्छ सोच के साथ काम करेंगे तो अच्छे समाज का निर्माण होगा और युवाओं का भविष्य भी उज्ज्वल होगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा वर्ग पौधा रोपण करने के लिए आगे आएं और नशे जैसी बुराईयों से दूर रहे।
सरकार ने पौधों के साथ सेल्फी करने की प्रतियोगिता शुरू की थी, जिसमें अच्छी सेल्फी भेजने वालों को प्रोत्साहित किया गया था, इसका उद्देश्य यही था कि युवा वर्ग अधिक से अधिक पौधा रोपण करें। केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबडा ने कहा कि ब्रह्मïसरोवर के चारों तरफ जहां भी खाली जगह होगी वहां पर पौधे लगाएं जाएंगे।
इसके लिए केडीबी ने पौधा रोपण करने की विशेष योजना तैयार की है, इस योजना के तहत मौसम के हिसाब से फूल वाले पौधे भी लगाएं जाएंगे ताकि हर मौसम में ब्रह्मïसरोवर के चारों तरफ फूलों की बगिया महकती रहे। इस सरोवर के सौन्द्रर्यकरण के लिए ही पौध रोपण की योजना तैयार की गई है।