न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा।आईटीआई के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा कि व्यवसाय फिटर, टर्नर, मशीनीस्ट से आईटीआई पास छात्र-छात्राओं को आत्म निर्भर बनाने और रोजगार महुैया करवाने के लिए 8 सितंबर 2021 को आईटीआई में रोजगार मेला लगाया जाएगा। उन्होंने सोमवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आईटीआई में व्यवासय फिटर, टर्नर और मशीनीस्ट छात्र, छात्राओं को 200 वकैंसी अनुसार एप्रेटिंस लेने के लिए मेसर्ज फ्र्यूडेनबग एनओके प्राईवेट लिमिटेड से कम्पनी के एचआर कैम्पस इन्टरवयू के लिए 8 सितंबर को सुबह 10 बजे आएंगे। इस कम्पनी का जापान के साथ समझौता हुआ है, इस कम्पनी में ऑटो मोबाइल से सम्बन्धित सभी प्रकार के रबर सिल तैयार किए जाते है। यह कम्पनी मोहाली में इंड्रस्टील ऐरिया 7 में स्थित है। इस कम्पनी में स्टाईफंड 9557 रुपए के साथ अटेंडस बोनस 700 रुपए और ओवर टाइम, भोजनशाला व कैंटीन के साथ यूनिफार्म व ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।