सड़कों का निर्माण कार्य करने के लिए नगर परिषद ने आमंत्रित की निविदाएं
बाकी सडक़ों का निर्माण कार्य भी शीघ्र किया जाएगा शुरु, विकास करना ही एकमात्र लक्ष्य
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर की अधिकतर सडक़ों की हालत काफी खराब हो चुकी है। इन सडक़ों की हालत को देखते हुए ही 6 प्रमुख सडक़ों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरु किया जा रहा है। इन सडक़ों पर 4 करोड़ 49 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी और इन सडक़ों का निर्माण कार्य शुरु करने के लिए निविदाएं नगर परिषद की तरफ से आमंत्रित कर ली गई है। विधायक सुभाष सुधा ने मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि नगर परिषद थानेसर की तरफ से सडक़ों का निर्माण कार्य शुरु किया जा रहा है। इस शहर की जितनी भी मुख्य सडक़े काफी खराब हो चुकी है। उन सडक़ों को अलग-अलग चरणों में बनाया जाएगा।
नगर परिषद की तरफ से पहले चरण में शहर की 6 प्रमुख सडक़ों का निर्माण कार्य शुरु करने की प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने का काम किया गया है। इन सडक़ों में 50 फुटा रोड़ से राजेश पायलट चौंक तक वार्ड 20 में सडक़ का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस सडक़ पर 45.14 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। दूसरी सडक़ घास का टाल से सम्राट होटल तक निर्माण कार्य किया जाएगा, इस सडक़ पर 55.66 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से तीसरी सडक़ कैलाश नगर और सैक्टर 13 वार्ड 17 में बनाई जाएगी, इस सडक़ पर 25 लाख 92 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी, चौथी सडक़ नरकातारी रोड़ से गायत्री चेतना केन्द्र वार्ड 30 में बनाई जाएगी, इस सडक़ पर 35 लाख 15 हजार रुपए की अनुमानित लागत खर्च होगी।
विधायक ने कहा कि नगर परिषद की तरफ से उमरी रोड़ मकान नम्बर 1 सैक्टर 30 से पॉवर ग्रिड कालोनी से आगे तक की सडक़ का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस सडक़ पर 191.60 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसी तरह जिंदल चौंक से उमरी रोड़ तक सडक़ का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस सडक़ पर 96.17 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इस प्रकार पहले चरण में 6 सडक़ों का निर्माण कार्य किया जाएगा और इन सडक़ों पर 4 करोड़ 49 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद थानेसर की तरफ से 12 करोड़ 77 लाख रुपए के विकास कार्यों के अनुमान मुख्यमंत्री शहरी समग्र योजना के तहत तैयार करके निदेशालय में भेजे गए थे, इनमें से 6 कार्यों को शुरु करने की अनुमति निदेशालय की तरफ नगर परिषद थानेसर को दी गई है। इन सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ निर्माण कार्य को भी तेजी से पूरा करने के आवश्यक दिशा-निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए है। उनका सिर्फ एक ही मकसद है कि थानेसर हल्के का विकास तेजी के साथ किया जाए और इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे है।