विधायक सुभाष सुधा ने राज्य सरकार से शीघ्र प्रोजेक्ट शुरु करने का रखा प्रस्ताव
कचरे से बिजली और कचरे से खाद बनाने के दो प्रोजेक्ट के लिए प्रक्रिया शुरु
थानेसर नगर परिषद को उपलब्ध करवाई जाएगी 5 एकड़ से ज्यादा जमीन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र के नगर परिषद और नगर पालिकाओं के ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अब आधुनिक प्रोजेक्ट लगाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट के अनुसार दो परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है। एक परियोजना में कचरे से बिजली बनाई जाएगी और दूसरी परियोजना में कचरे से खाद बनाई जाएगी। इनमें से एक प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को शीघ्र को शुरु करने के लिए राज्य सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा गया है। अहम पहलू यह है कि इस प्रोजेक्ट के लिए नगर परिषद को 5 एकड़ से ज्यादा जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी।
विधायक सुभाष सुधा ने मंगलवार को देर सायं दूरभाष पर बातचीत करते हुए कहा कि थानेसर में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए चंडीगढ़ में अर्बन लोकल बॉडीज (यूएलबी) के अतिरिक्त मुख्य सचिव से मुलाकात की और थानेसर के लिए ठोस कचरा प्रबंधन प्रोजेक्ट को शीघ्र शुरु करने तथा थानेसर में कचरे से बिजली बनाने के प्रोजेक्ट के साथ जोडऩे की अपील की और एसीएस के समक्ष इस प्रोजेक्ट के लिए 5 एकड़ से ज्यादा जमीन देने की पेशकश की है। विधायक ने कहा कि पीपीपी मोड पर राज्य सरकार की तरफ से ठोस कचरा प्रबंधन के लिए दो तरह के प्रोजेक्ट लगाने का प्रस्ताव है।
इन प्रोजेक्ट को लगाने के लिए मंगलवार को ही चंडीगढ़ में प्री बिड मिटिंग का आयोजन किया गया है। इन प्रोजेक्ट के लिए 27 सितंबर 2021 को सायं 5 बजे तक बिड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके बाद 30 सितंबर को सायं 5 बजे तक बिड की हार्ड कॉपी जमा करवाने का समय तय किया गया है। इसके बाद 1 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे तकनीकी बिड खोली जाएगी और इसके बाद फाइनेंशियल बिड खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से 6 यूएलबी को लेकर अम्बाला-यमुनानगर कलस्टर और 15 यूएलबी को लेकर करनाल-कैथल-थानेसर कलस्टर बनाया गया है।
इन कलस्टरों में 21 यूएलबी के ठोस कचरे का प्रबंधन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में प्राइवेट सैक्टर की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है, इसलिए इसको पीपीपी प्रोजेक्ट की संज्ञा दी गई है। हालांकि सरकार की तरफ से 13 कलस्टर का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन 13 कलस्टरों में सेंट्रलाइज 92 यूएलबी का ठोस कचरे का प्रबंधन किया जाएगा। विधायक ने कहा कि इस परियोजना के शुरु होने के बाद थानेसर शहर के कचरे का पूर्णत: प्रबंधन हो जाएगा। इसमें डोर टू डोर कलेक्शन, डंपिंग स्थल और मुख्य कलस्टर तक कचरा ले जाने की व्यवस्था होगी और एजेंसियों के टेंडर के बाद ही तय हो पाएगा कि कचरे से बिजली बनाई जाएगी या फिर कचरे से खाद बनाई जाएगी।