उपायुक्त मुकुल कुमार ने हॉट स्पॉट गांव में अधिकारियों की डयूटी लगाने के दिए आदेश
कृषि विभाग को दिए कंट्रोल रुम स्थापित करने के आदेश
पराली का प्रबंधन करने वाले उद्योगों से तालमेल बनाए अधिकारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि पराली के अवशेषों और खेतों में खड़े फानों में आग लगाने वाले संवेदनशील गांव को चिन्हित करके उनपर कृषि विभाग के अधिकारी अपनी पैनी निगाहे रखेंगे। इन गांवों को रैड और यलो जोन के रुप में चिन्हित करके हॉट स्पॉट विलेज अंकित करेंगे। इन हॉट स्पॉट गांवों में कृषि विभाग की तरफ से एक या दो अधिकारियों की डयूटी लगाना भी सुनिश्चित करेंगे ताकि इस जिले में खेतों में खड़े फानों में आग लगाने वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके। वे मंगलवार को देर सायं लघु सचिवालय एनआईसी कार्यालय में पराली व अवशेषों में आग लगाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा लोगों में फानों में आग न लगाने के प्रति जागरुकता लाने के विषय को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
इससे पहले चंडीगढ़ से वीसी के जरिए हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व अन्य आलाधिकारियों ने अधिकारियों को धान की फसल के बाद अवशेषों में आग ना लगाने के प्रति लोगों में जागरुकता लाई जाए तथा आगजनी की घटना पर अंकुश लगाने जैसे विषयों पर कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उपायुक्त ने कहा कि पराली का प्रबंधन करने वाले लोगों को राज्य सरकार की सब्सिडी योजना का लाभ दिया जाएगा। सभी अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में डयूटी करना सुनिश्चित करेंगे और पिछले वर्ष को आधार मानकर संवेदनशील गांव को चिन्हित करेंगे और इन गांवों में एक या दो अधिकारी की डयूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अलावा पंचायत की जमीन को भी चिन्हित करेंगे जहां पराली को स्टोर किया जा सके। इसके साथ ही गऊशाला, भट्टों, पेपर मिल के साथ-साथ अन्य एंजेसियों के साथ कृषि विभाग के अधिकारी तालमेल बनाएंगे ताकि पराली का प्रबंधन किया जा सके। इसके अलावा बायोगैस प्लांट के साथ भी सम्पर्क रखेंगे। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी कंट्रोल रुम बनाना सुनिश्चित करेंगे तथा गांव और ब्लाक के अनुसार नोडल अधिकारी नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर अंडर टे्रनिंग आईएएस जया शारदा, डीडीपीओ प्रताप सिंह, डीडीए डा. प्रदीप मिल, डा. राजेश वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।