न्यूज डेक्स संवाददाता
सितंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पीएच.डी. कोर्सो में शैक्षणिक सत्र जून 2021-22 में यूजीसी/सीएसआईआर-नेट जेआरएफ के लिए के लिए (वैधता अवधि के साथ) यूजीसी/सीएसआईआर – नेट/टीचर फेलोशिप धारक/इंस्पायर फेलो (वैधता अवधि के साथ) में दाखिला लेने वाले उम्मीदवारों की एडमिशन लिस्ट 14 सितम्बर को लगाई जाएगी। गौरतलब है कि पीएचडी में ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2021 थी।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पीएचडी में दाखिला लेने वाले उम्मीदवार 17 सितम्बर से 20 सितम्बर तक ऑनलाईन माध्यम से फीस जमा करवा सकते हैं। फाईनल एडमिशन लिस्ट 24 सितम्बर को लगाई जाएगी तथा 27 से 28 सितम्बर तक आनलाईन माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित शोधार्थियों की पीएचडी कोर्सवर्क कक्षाएं 29 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 31 मार्च 2022 तक चलेंगी।