न्यूज डेक्स संवाददाता
सितंबर। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट सन् 1973 में स्थापित किया गया। कुवि के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एमबीए) के विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र ने बताया कि यह विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण व मानवीय मूल्यों से पूर्ण शिक्षा देकर व्यापार जगत व समाज के लिए तैयार करता रहा है। विद्यार्थी अपनी रूचि व योग्यता के अनुसार विभिन्न पाठ्यक्रम चुन सकते हैं जैसे प्रोडक्शन, मार्केटिंग, एचआर, फाईनेंस, आईटी, इंटरनेशनल बिजनेस, एग्री बिजनेस, एंटरप्रेन्योरशिप तथा डाटा एनालिटिक्स आदि। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी स्कूल आफ मैनेजमेंट रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध करवाता है।
यहां कैम्पस प्लैसमेंट के लिए पब्लिक व प्राईवेट कम्पनियां जैसे एसबीआई लाईफ, एसबीआई म्यूचुअल फंड, थामसन डिजीटल, वर्धमान, लीडो लर्निंग, आईओएल कैमिकल एंड फार्मास्यूटिकल निरंतर आती रहती है। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन दाखिले की आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है तथा विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि मैनेजमेंट जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में कुल 180 सीटों, (120 बजटिड की सीटें तथा 60 सेल्फ फाईनेंस स्कीम) में दाखिले के लिए आवेदक 16 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की दाखिला सम्बंधी जानकारी के लिए ऑनलाइन हेल्पडेस्क भी गठित किया गया है। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि विद्यार्थी यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए की सीटों में दाखिले के लिए 16 सितम्बर रात्रि 23ः59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाईन एडमिशन से सम्बन्धित जानकारी के लिए विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।