बाबैन मे किया गया गुदगुदी जंक्शन द्वारा टी-विद गुदगुदी कार्यक्रम का आयोजन
न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन। गुदगुदी जंक्शन समूह द्वारा बाबैन के देवगण लिटल चैंप्स स्कूल में टी-विद गुदगुदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए संस्थापक सदस्य अवनी गुप्ता ने बताया कि संस्थापक अध्यक्ष चंद्रमौली गौड़ की अध्यक्षता में गुदगुदी सुपरफास्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य डा. दीपक देवगण के निमंत्रण पर यह कार्यक्रम किया गया है । कार्यक्रम में बताया गया कि अक्टूबर माह में समूह के दो वर्ष संपन्न होने जा रहे हैं जिसके उपलक्ष्य मे कुरुक्षेत्र में एक भव्य कायक्रम का आयोजन किया जाएगा। अवनी ने बताया कि गुदगुदी के प्रशंसकों की मांग को देखते हुए दो अन्य मनोरंजक ग्रुप गुदगुदी रोडवेज-लाटरनगर और गुदगुदी ट्रांसपोर्ट कंपनी भी शीघ्र शुरू किए जाएंगे।
कार्यक्रम में सभी सदस्यों ने कुशलक्षेम वार्ता के साथ-साथ सी ग्रुपो को और बेहतर बनाने पर विचार-विमर्श करके सुझाव भी दिए। गुदगुदी जंक्शन द्वारा प्रत्येक माह टीम सदस्यों के लिए मासिक बैठक, सभी सदस्यों के परिचय के लिए परिचय स मेलन व 15-20 सदस्यों की मंत्रणा हेतु टी-विद गुदगुदी कार्यक्रम किया जाता है जिसके सार्थक परिणाम मिल रहे हैं। सभी सदस्य एक दूसरे से परिचित हो रहे हैं साथ ही आपसी भाईचारा भी मजबूत हो रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी डा. दीपक देवगन ने कहा कि इस तरह कार्यक्रम के आयोजनों से आपसी भाईचारा बढने के साथ-साथ हमे एक मंच के माध्यम से नई जानकारीयां भी हासिल होती है। कार्यक्रम में संरक्षक एवं विश्लेषक जितेंद्र बंसल, गुदगुदी सुपरफास्ट इंचार्ज सुनील, अंगीरस, राकेश कंसल, अमर खुराना निसिंग, चंद्रमोहन शर्मा, डा. जयश्री देवगण और प्रोमिला सैनी आदि शामिल रहे।