शिक्षक दिवस पर प्राईवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन ने किया चेयरमैन का सम्मान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,5 सितंबर। शिक्षक दिवस के उपलक्ष में प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन कुरुक्षेत्र की तरफ से हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह का सम्मान समारोह किया गया । सर्वप्रथम जिला प्रधान कर्म सिंह व संरक्षक मंडल ने पुष्पगुच्छ से मुख्यातिथि का स्वागत किया । तत पश्चात चेयरमैन को प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन कुरुक्षेत्र की तरफ से पगड़ी पहनाकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । सभी ब्लॉक प्रधान व जिला उपप्रधान ने पुष्प देकर डॉ. सिंह का अभिनंदन किया ।
एसोसिएशन के सचिव राजीव चावला ने मंच संचालन किया तथा क्रम से सभी सदस्यों ने चेयरमैन के समक्ष बोर्ड से संबंधित अपनी समस्याएं, माँगे व विचार रखे । सबसे पहले नवयुग सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बी ड़ी गाबा जी ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. जगबीर सिंह के जीवन परिचय से सभी को अवगत करवाया । उसके पश्चात ओम गोपाल शर्मा, प्राचार्य जय भारती विद्या मंदिर ने वर्तमान समय में अध्यापकों व छात्रों को बोर्ड से सम्बंधित आने वाली समस्याओं के विषय में चिंता जताई।
नरेंद्र सेठी,राज्य प्रधान सर्व हरियणा प्राइवेट स्कूल संघ ने चेयरमैन की कार्य शैली की प्रशंसा करते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में हरियाणा बोर्ड ने कईं सराहनीय कार्य किए है। जिला प्रधान प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन कुरुक्षेत्र कर्म सिंह बैंस ने आज के कार्यक्रम के मुख्य एजेंडे के रूप में अपनी चार मांगे व सुझाव चेयरमैन के सम्मुख रखे जिसमें सी.बी एस.ई. की तर्ज पर मैट्रिक का परीक्षा परिणाम व दो विषयों में फेल होने वाले विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश की अनुमति व कम्पार्टमेंट दी जाए। प्रश्न पत्र का पैटर्न बदलकर उसे 3 सेट का बनाया जाए।
एसोसिएशन के सदस्यों ने चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह जी को ज्ञापन सौंपा। इस पर डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि वे हृदय से अब भी एक अध्यापक ही हैं तथा एक अध्यापक की पीड़ा को भली भांति समझते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मनुष्य के हर एक कार्य में सुधार की संभावना रहती ही है अतः हम सभी को सुधार के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
उन्होंने प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन कुरुक्षेत्र द्वारा दी गई सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर ब्लॉक थानेसर के प्रधान विनोद शर्मा , ब्लॉक लाडवा के प्रधान मुकेश चंद , ब्लॉक बाबैन से रमेश कुमार , ब्लॉक पिहोवा के प्रधान जयपाल चावला , ब्लॉक शाहबाद के प्रधान रविंद्र शर्मा , एसोसिएशन के सभी जिला एवं ब्लॉक के सदस्य उपस्थित रहे | यह जानकारी प्रेस सचिव विकास गाबा और आशुतोष गौड़ ने दी |