घरों से पिछले दो माह में करीब 34 लाख की आमदनी से उत्साहित है नगर परिषद अधिकारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। घरों से कूडा यूजर चार्जेज से अच्छी-खासी रिकवरी होने के बाद अब नगर परिषद थानेसर ने होटलों, रेस्टोरेंट व ढाबों से रिकवरी करने के प्रयास तेज कर दिए है। इनसे कूड़ा यूजर चार्ज वसूलने के लिए न केवल नगर परिषद द्वारा टीम गठित कर सर्वे करवाया जा रहा है, बल्कि जिस किसी होटल इत्यादि पर पिछला चार्ज भी बकाया है उसे भी वसूलने की तैयारी कर ली गई है। इस विषय के बारे में जानकारी देते हुए जिला नगर आयुक्त भारत भूषण गोगिया ने कहा कि घरों से कूड़ा उठान करने की एवज में नप द्वारा यूजर चार्ज लोगों द्वारा वसूल किया जाता है जिसमें पिछले दो माह के दौरान करीब 34 लाख की रिकवरी की गई है, जिससे नप की भी आर्थिक हालत में सुधार हुआ है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अब नप कर्मियों द्वारा शहर के होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबों व गेस्ट हाउस की सूची तैयार की जा रही है। इनसे निकलने वाला डस्ट जो टिप्पर इत्यादि में डाला जाता है उसकी एवज में कूडा यूजर चार्ज किया जाता है। जो होटल मालिक नियमानुसार रसीद नहीं कटवा रहे हैं उनसे नप द्वारा चार्ज वसूल किया जाएगा। इससे जहां नप की आमदनी में तो बढ़ोतरी होगी ही साथ भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी। गोगिया ने अन्य लोगों से भी कहा कि वे भी नियमानुसार नप का हर प्रकार का टैक्स भरें।
उन्होंने लोगों से कहा कि नप की किसी भी प्रकार की समस्या के हल के लिए हेल्प डेस्क जिसका नंबर 7419930100 है पर संपर्क करें। नगरपरिषद थानेसर द्वारा लोगों को गीला व सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबीन में डालने के लिए जागरुक करने के लिए वार्ड वाईज सक्षम युवाओं की डयूटी लगाई है। स्वच्छ भारत मिशन-2022 के सिटी टीम लीडर स्वच्छ भारत मिशन रजत कुमार ने बताया कि नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह के निर्देशानुसार करीब 20 युवाओं को वार्ड अनुसार क्षेत्र में भेजा गया है जोकि लोगों को स्वच्छता के प्रति व गंदगी न फैलाने बारे तो जागरुक करेंगे ही साथ सभी प्रकार के टैक्स नप में जमा करवाने के फायदे भी लोगों को बताएंगे।
सिटी टीम लीडर रजत कुमार ने कहा कि शहर की रैंकिंग को उपर ले जाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। इसके लिए हर सभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सबसे पहले सक्षम युवाओं द्वारा अपने घर से अलग-अलग डस्टबीन में गीला व सूखा कूड़ा डालने की शुरुआत की गई है।