प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया अफसोस,बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। बुधवार को असम में ब्रह्मपुत्र नदी में दो नावों की टक्कर के बाद एक नाव पलट गई और इस नौका में सवार कई कई लोग लापता नदी में लापता हो गए। घटना गुवाहाटी से करीब साढ़े 300 किलोमीटर दूर जोरहाट के निमाती घाट की है। घटना की शिकार हुई नौका में करीब सौ से ज्यादा लोग सवार थे। घटना के बाद से बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना पर गहरा अफसोस जताया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यात्रियों को बचाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। प्रधानमंत्री ने इस घटना के बाद एक ट्वीट में कहा है कि असम में हुई नाव दुर्घटना से वह आहत हैं। यात्रियों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मैं सभी की सुरक्षा और कल्याण की प्रार्थना करता हूं।”