न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन की कुरूक्षेत्र इकाई द्वारा कैप्टन विक्रम बत्रा के जन्मदिन पर उनकी याद में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा विंग के अध्यक्ष सौरभ गुप्ता द्वारा की गई। सौरभ ने बताया कि कैप्टन विक्रम बत्रा मात्र 24 वर्ष की आयु में अपने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे गए। कैप्टन विक्रम बत्रा भारतीय सेना के एक अधिकारी थे जिन्होंने कारगिल युद्ध में अभूतपूर्व वीरता का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की।
उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च वीरता सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। एनएसओ के प्रदेश अध्यक्ष जयवीर कुण्डू ने कहा कि भारत देश ऐसे वीरों का सदैव ऋणी रहेगा और नेशनल सोशल ऑर्गेनाइजेशन कैप्टन विक्रम बत्रा के प्रति कृतज्ञता व्यक्ति करती है और हमारे द्वारा लगाए गए ये पेड़ हमेशा उनके बलिदान की याद दिलाते रहेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी से जयवीर कुण्डू, विशाल आर्य जिला कार्यकारिणी से अमित कश्यप, मोहित सैनी, गौरव चौधरी, सौरभ गुप्ता, देवेंद्र सिंह, पवन मलिक व नरेंद्र कुमार मौजूद थे।