न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज और अस्पताल, नारनौल को बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएएमएस) की 100 सीटों के साथ शुरू करने के लिए अनिवार्यता प्रमाण पत्र / अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कॉलेज के प्रबंधन ने 100 बैड की क्षमता वाले बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल, नारनौल को शुरू करने के लिए अनिवार्यता प्रमाण पत्र/एनओसी जारी करने का अनुरोध किया था।
उन्होंने बताया कि भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद (सीसीआईएम) के मानदंडों के अनुसार अस्पताल और कॉलेज के लिए आवश्यक भवन का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है। अस्पताल में आवश्यक उपकरण, मशीनरी और फर्नीचर भी उपलब्ध हैं। इसलिए, कॉलेज शुरू करने के लिए राज्य सरकार से एनओसी की आवश्यकता थी, ताकि कॉलेज विश्वविद्यालय से संबद्धता के लिए आवेदन कर सकें और साथ ही नए आयुर्वेदिक कॉलेज शुरू करने के लिए सीसीआईएम में आवेदन कर सकें।