30 सितंबर तक गृहकर जमा करवाने वालों को मिलेगी 25 प्रतिशत की छूट
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। नगर परिषद थनेसर के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि अब नगर परिषद थानेसर से सम्बन्धित प्रॉपर्टी टैक्स के बिल की अदायगी घर बैठ ही ऑनलाइन माध्यम से की जा सकती है। प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की वेबसाइट ऑनलाइन.यूएलबीहरियाणा.जीओवी.ईन पर ऑनलाइन भरा जा सकता है। इसके लिए नगर परिषद कार्यालय में जाने की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।
कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने वाले लोगों को गृह कर में सरकार की तरफ से अब 25 प्रतिशत की छुट दी गई है। यदि आपका गृहकर 100 रुपए बनता है तो 25 प्रतिशत की जो छूट सरकार की तरफ से दी जा रही है उसके अनुसार अब आपको 75 रुपए ही गृहकर के रुप में नगर परिषद को अदा करने होंगे। जिन लोगों का गृहकर बकाया है वे जल्द से जल्द से इस छूट का लाभ उठाएं।
यह छूट आगामी 30 सितंबर तक गृहकर जमा करवाने वाले लोगों को दी जाएगी। अगर कोई व्यक्ति बिल की ऑनलाइन अदायगी करता है तो उसे 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी। अगर किसी व्यक्ति को प्रॉपर्टी टैक्स का बिल प्राप्त नहीं हुआ है तो वह किसी भी कार्य दिवस को नगर परिषद थानेसर कार्यालय में आकर अपने बिल से सम्बन्धित सूचना प्राप्त कर सकता है।