न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। समग्र शिक्षा की जिला परियोजना समन्वयक कृष्णा फौगाट की अध्यक्षता में शहर में स्थित सभी विद्यालयों के मुखिया व एबीआरसी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृष्णा फौगाट ने कहा कि जिला में कोई भी बच्चा स्कूली शिक्षा से वंचित न रहे इसलिए सभी इस श्रेणी के बच्चों की पहचान कर उनका विशेष प्रशिक्षण केंद्रों में दाखिला सुनिश्चित करवाये। जिला में स्कूल से बाहर बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष प्रशिक्षण केंद्र एचपीपीआई (एनजीओ) की सहायता से चलाये जायेंगे, जिसके लिए हरियाणा स्कूल परियोजना परिषद द्वारा शिक्षा स्वयं सेवकों की भर्ती की जायेगी।
समग्र शिक्षा रोहतक के चेयरमैन एवं अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल की अनुमति पर साक्षात्कार की तिथि निर्धारित की गई है। साक्षात्कार के लिए सभी योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर को सुबह 9 बजे स्थानीय नया सचिवालय, चरण 4 के द्वितीय तल पर स्थित जिला परियोजना संयोजक कार्यालय में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाये। साक्षात्कार की सूचना सभी योग्य आवेदकों को दूरभाष व ई-मेल के माध्यम से भेज दी गई है। साक्षात्कार की निर्धारित तिथि व समय के बाद किसी आवेदक का साक्षात्कार संबंधित कोई दावा स्वीकार नहीं किया जायेगा।