-हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि विधायक पुत्र की आडियो टेप ने किया खुलासा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,6 सितंबर। करनाल के हाईप्रोफाइल गैंगरेप प्रकरण की सीबीआई जांच और दोषी पुलिस वालों पर तत्काल कार्रवाई की मांग हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा पहलवान ने सरकार से की है। सभा के अध्यक्ष पवन शर्मा ने कहा कि करनाल में पिछले दिनों एक स्कूल शिक्षिका के साथ हुई गैंगरेप की घटना प्रदेश में शर्मनाक कृत्य है,लेकिन उससे भी ज्यादा शर्मनाक और चिंता का विषय यह है कि पीड़िता को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने की बजाये सरकार और प्रशासन पर्दा डालने के प्रयासों में जुटे हैं। पहलवान ने कहा कि एक पीड़िता को ही झूठे मामले में दोषी बनाकर गिरफ्तार कर लिया गया,जबकि गैंगरेप के किसी भी आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। हरियाणा ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार के एक चेयरमैन एवं विधायक के सरकारी अधिकारी पुत्र की आडियो टेप प्रदेश की जनता के सामने है,जोकि इस पूरे घटनाक्रम की अब तक हुई जांच पर सवाल खड़े करते हुए इसमें हो रही लीपापोती को भी उजागर करती है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह दोनों आडियो टेप सीधे सीधे दोषियों के ऊंचे राजनीतिक रसूख एवं भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही है। ब्राह्मण सभा के प्रदेशाध्यक्ष ने सरकार से मांग की है कि यह मामला सीधे तौर पर मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है और मुख्यमंत्री को स्वयं हस्तक्षेप करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हरियाणा से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा बुलंद किया था,लेकिन हरियाणा सरकार से जुड़े लोग ही बेटियों की सुरक्षा करने की बजाए दोषियों को संरक्षण दे रहे है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन नहीं लिया तो ब्राह्मण समाज सभी जाति धर्म के लोगों को लेकर प्रदेशभर में आंदोलन करेगा। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से पूरे प्रांत में सरकार के रवैये के प्रति गहरा आक्रोश है,क्योंकि इसमें दोषी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़िता और उसके परिवार पर दबाव डालने के साथ उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस मुद्दे को उजागर किया।