विधायक सुभाष सुधा ने केडीबी अधिकारियों को दिए आदेश
केडीबी की तरफ से खर्च किया जाएगा बजट
विधायक ने लोक निर्माण विभाग के एक्सईन को एलएनजेपी के सामने सडक़ को ठीक करने के दिए आदेश
मेन बाजार की सड़क का नवीनीकरण करने के लिए नप अधिकारियों को दिए निर्देश
विधायक ने सुनी दुकानदारों की समस्याएं
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि ब्रहमसरोवर के आसपास सीवरेज सिस्टम को ठीक करने के लिए एक नई योजना तैयार की जाएगी। यह योजना जन स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा केडीबी के अधिकारियों के सहयोग से तैयार की जाएगी। इस योजना पर सारा बजट केडीबी की तरफ से खर्च किया जाएगा। इसके लिए केडीबी के सीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए है। विधायक सुभाष सुधा शुक्रवार को बिरला मंदिर के पास समाज सेवी अरविन्द्र सिंह के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मानसून के सीजन के दौरान बिरला मंदिर के पास पानी निकासी को लेकर दुकानदारों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा था।
इस समस्या का तुरंत समाधान करवाने के लिए स्वयं रात्रि 12 बजे और सुबह 5 बजे मौके पर पहुंचकर पानी की निकासी भी करवाई और लोक निर्माण विभाग की तरफ से पानी निकासी के लिए पाईप भी डलवाए। इसके बावजूद अभी हाल में ही थोड़ी सी बरसात होने से 5 से 7 दुकानदारों को कुछ समय के लिए पानी निकासी से सम्बन्धित समस्या का सामना जरुर करना पड़ा, लेकिन अधिकतर दुकानदार पाइप डालने और पानी निकासी होने से खुश नजर आए। इस दौरान दुकानदारों ने ब्रह्मसरोवर की तरफ से तेज बहाव में आने वाले बरसाती पानी और सीवरेज पानी को लेकर अपनी समस्या रखी।
विधायक ने दुकानदारों की समस्या का समाधान करने के लिए दूरभाष पर कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुभव मेहता से बातचीत की और पानी निकासी के लिए नया प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है। इस दौरान केडीबी के सीईओ ने बजट उपलब्ध करवाने तथा योजना को तकनीकी अधिकारियों से तैयार करवाने के लिए कहा है। विधायक ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को पानी निकासी की योजना तैयार करने के लिए कहा है।
विधायक ने लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरुण भाटिया को दूरभाष पर निर्देश देते हुए कहा कि लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल के सामने नई सडक़ बनने के बाद फाटक के पास सडक़ काफी नीचे रह गई है। इन दोनों सडक़ों के असमतल रहने से दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती और आमजन को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। इन तमाम पहलुओं को जहन में रखते हुए सडक़ को तुरंत ठीक करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि दुकानदारों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर डीडीपीओ प्रताप सिंह, एसएचओ मांगे राम सहित मार्किट एसोसिएशन के पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मेन बाजार की सडक़ का नवीनीकरण करने के दिए निर्देश
विधायक सुभाष सुधा के समक्ष समाज सेवी एवं व्यापारी राकेश नरुला ने मैन बाजार की सडक़ का नव निर्माण करने की बात रखी। विधायक ने इस विषय पर तुरंत संज्ञान लेते हुए दूरभाष पर नगर परिषद के अधिकारियों से बातचीत की है। उन्होंने निर्देश दिए कि इस सडक़ की अनुमानित लागत तैयार की जाए और नवीनीकरण करने की कार्यवाई को तेजी से पूरी करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इस सडक़ का निर्माण कार्य शीघ्र अति शीघ्र शुरु करने का प्रयास किया जाएगा।