मामला जुलाना की नई अनाज मंडी का, करोड़ों रुपये की धान खरीद कर नहीं दिए रुपये
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।।सरस्वती राईस एंड जनरल मिल तरावड़ी की दो महिलाओं सहित पांच के खिलाफ पुलिस नेधोखाधड़ी कर दो करोड़ 14 लाख 14 हजार 251 रुपये हड़पने के आरोप में मामला दर्ज किया है। यह मामला जुलाना की नई अनाज मंडी का है। इन लोगों ने जुलाना की नई अनाज मंडी से करोड़ों रुपये की धान खरीदी और 15 दिन के अंदर रुपये देने की बात कही। जब आढ़ती ने रुपये मांगें तो जान से मारने की धमकी दी गई।जुलाना निवासी निखिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी जुलाना की नई अनाज मंडी में दुकान नंबर 92 है, जिसमें वह कमीशन एजेंट के रूप में कार्य करता है।
निखिल ने बताया कि सरस्वती राईस एंड जनरल मिल तरावड़ी निवासी प्रदीप गुप्ता, दीपक गुप्ता, श्रवण, प्रदीप की पत्नी नितु व दीपक की पत्नी पूनम नेधोखाधड़ी कर दो करोड़ 14 लाख 14 हजार 251 रुपये हड़प लिए। जब उसने रुपये मांगे तो उससे जान से मारने की धमकी मिली। 5 नवंबर 2018 से 20 जनवरी 2019 तक इन लोगों ने धान की फसल खरीदी थी और रुपये 15 दिन के अंदर देने की बात कही थी। इन लोगों ने उनसे 4 करोड़ 57 लाख 71 हजार 93 रुपये की धान खरीदी थी। 3 करोड 14 लाख 47 हजार 658 रुपये दे दिए। इसके बाद जब उसने जब रुपये देने की बात कही तो वह उसे झूठ बोलता रहा। एक दिन उसने कहा कि अगर वह उससे रुपये मांगेगा तो जान से मार देगा।
निखिल ने बताया कि पांचों ने फर्म बनाकर जुलाना की नई अनाज मंडी के अलावा कई मंडियों से धान की खरीद की थी और रुपये नहीं देने पर इनके खिलाफ मामला दर्ज भी हुए हैं। पुलिस ने आढ़ती की शिकायत पर पांचों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।-वर्जन-दो महिलाओं सहित पांच के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी कर करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला जुलाना की नई अनाज मंडी का है। इन लोगों ने जुलाना की नई अनाज मंडी से करोड़ों रुपये की धान खरीदी और 15 दिन के अंदर रुपये देने की बात कही। जब आढ़ती ने रुपये मांगें तो जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले की जांच की जा रही है।समरजीत, जुलाना थाना प्रभारी।