एमएससी जूलोजी, एमएससी मैथ, फिजिक्स सहित बॉटनी में सीटों से कई गुणा ज्यादा आवेदन
ऑनलाईन एडमिशन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू, अंतिम तिथि 16 सितम्बर
न्यूज डेक्स संवाददाता कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट एवं संस्थानों दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से जारी है तथा ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 सितम्बर निर्धारित है। कुवि के लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूटीडी/संस्थानों में 171 पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदकों में होड़ लगी हुई है। उन्होंने बताया कि अब तक कुवि के 49 विभागों/संस्थानों में दाखिले के लिए कुल 16903 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए हैं।
डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एमएससी जूलोजी की 60 सीटों पर 852, एमएससी मैथ की 150 सीटों पर 820, एलएलबी प्रोफेशनल की 172 सीटों पर 788, एमएससी फिजिक्स की 120 सीटों पर 732, बॉटनी की 60 सीटों पर 721, एमबीए की 120 सीटों पर 701, एमएससी केमिस्ट्री नॉन मैथमेटिक्ल की 60 सीटों पर 587 व केमिस्ट्री मैथमेटिकल की 60 सीटों पर 475 आवेदन प्राप्त हुए है। कुवि के विभिन्न विभागों/संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एमसीए की 120 सीटों पर 438, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी की 50 सीटों के लिए 403, बायोटेक्नालॉजी की 40 सीटों पर 405, एमए राजनीति विज्ञान की 60 सीटों पर 391, एमकॉम की 130 सीटों पर 371, एमए अंग्रेजी की 120 सीटों पर 367, एमएससी जियोग्राफी की 60 सीटों पर 347, एमए इतिहास की 60 सीटों पर 324, एमए मनोविज्ञान की 50 सीटों पर 282, एमएससी फोरेंसिक साइंस की 30 सीटों पर 243, एमएससी पर्यावरण विज्ञान की 40 सीटों पर 237, एमएससी बायोकेमिस्ट्री की 60 सीटों पर 223, एमएससी होम साइंस की 40 सीटों पर 223, एमए अर्थशास्त्र की 60 सीटों पर 206, एलएलएम की 172 सीटों पर 200, एमएससी कम्प्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग की 60 सीटों पर 181, एमए संस्कृत 60 सीटों के लिए 126, हिन्दी की 60 सीटों के लिए 119 तथा एमए लोकप्रशासन की 60 सीटों के लिए 117 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट/इंस्टिट्यूट में ऑनलाईन दाखिले की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन दाखिले की अंतिम तिथि 16 सितम्बर है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी दाखिले हेतु ऑनलाईन आवेदन करने के लिए केयू की वेबसाईट केयूकेडाटएसीडाट इन पर लॉगइन कर सकते हैं।
कुवि के विभिन्न विभागों एवं संस्थान में एडमिशन शेड्यूल डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुवि के विभिन्न विभागों/संस्थानों में दाखिले की पहली सूची 24 सितम्बर को लगेगी वहीं फीस भुगतान की तिथि 27 सितंबर होगी। दाखिले की दूसरी सूची 29 सितम्बर को लगेगी व फीस भुगतान की तिथि 1 अक्टूबर तक करना होगा। तीसरी सूची 4 अक्टूबर को व फीस भुगतान 6 अक्टूबर तक करना होगा। कुवि के विभिन्न विभागों/संस्थानों में 14 अक्टूबर को रिक्त रहने वाली सीटों की सूची जारी की जाएगी तथा 18 अक्तूबर तक विद्यार्थी फीस जमा करवा सकेंगे।