पब्लिक हेल्थ और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से की बातचीत, जलभराव को लेकर तैयार होगी रिपोर्ट
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। रोहतक जिले के एडीसी महेंद्र पाल ने शनिवार को रोहतक शहर में जलभराव स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने छोटूराम चौक, सिविल रोड, सुभाष रोड, सोनीपत रोड, दिल्ली रोड, गोहाना रोड, हिसार रोड, झज्जर रोड समेत कई क्षेत्रों का मुआयना किया। एडीसी महेंद्र पाल ने पब्लिक हेल्थ और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। पानी निकासी के तमाम पंपिंग स्टेशन चालू रहे।
बरसाती पानी निकासी के इंतजामों में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों से भी बातचीत की। साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलभराव निकासी के लिए जो भी प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं, उन्हें जल्द से जल्द सिरे चढ़ाएं और जरूरत के अनुसार नए प्रोजेक्ट तैयार करें। एडीसी ने बताया कि जलभराव को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में संबंधित एरिया में जलभराव की स्थिति ना हो। उस बारे में उचित कदम उठाए जा सकें।