न्यूज डेक्स संवाददाता
पंचकूला।हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 8,सेक्टर 9, सेक्टर 10 के तीन पार्कों का लगभग 43 लाख से होने वाले विकास कार्यों का रिबन काटकर व नारियल तोड़ कर उद्घाटन किया।इस अवसर पर उनके साथ पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल और नगर निगम के कमिश्नर धर्मवीर सिंह मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इन तीनों पार्को के रखरखाव का काम पंचकूला नगर निगम करेगा । विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आप सभी ने विधायक होने के नाते मुझ में मेयर कुलभूषण गोयल में और हमारे सांसद रतन लाल कटारिया में जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर हम खरा उतरने का काम करेंगे और आपके सुख-दुख और कठिनाई में आपके साथ रहेंगे और पंचकूला के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे पहले मैं अकेला था इसलिए मुझे दिक्कत होती थी अब मेरे साथ 20 पार्षद और मेयर 21 लोगों की टीम से जुड़ी हुई है जो जनता के बीच जाकर जनता की सभी समस्याओं का समाधान करते हैं ऊपर से लेकर नीचे तक बीजेपी की सरकार है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पंचकूला पर विशेष ध्यान है।
उन्होंने कभी पंचकूला के विकास के लिए बजट में कोई कमी नहीं आने दी और आगे भी मेरा विश्वास है यहां के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।उन्होंने कहा कि पंचकूला को स्वच्छ सुंदर, हरा भरा बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे उन्होंने कहा यह पार्क ग्रीन बेल्ट पंचकूला के लंग्स है और ये लंग्स पंचकूला में प्रदूषण कम करने का काम करेंगे, श्री गुप्ता ने बताया कि 43 लाख से पार्कों में ग्रील, पेंटिंग, फुटपाथ, बाउंड्री दीवारों और रंग रोगन, व टाइल्स की मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा। इन तीनों सेक्टर 8, 9, 10 में लगभग छोटे बड़े 12 पार्क हैं इन सभी पार्कों की मरम्मत काम जल्द पूरा किया।इस मौके पर बैरागी समाज, रेजिडेंट वेलफेयर सेक्टर 9, सेक्टर 10 सेक्टर 8, ने हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का सम्मान किया।इस अवसर पर उनके साथ गैल निदेशक बंतो कटारिया,जिला महामंत्री परमजीत कौर,पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, बीजेपी जिला उपाध्य्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, ओमवती पूनिया, ऋतु सिंगला, सुनीत सिंगला, नरेंद्र लूबाना, राजेश कुमार नगर निगम के एस ई विजय कुमार, एस डी ओ राजकुमार शर्मा समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।