न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज न्यायमूर्ति हरिपाल वर्मा (सेवानिवृत्त) को हरियाणा के नए लोकायुक्त के रूप में राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी मौजूद थे। कार्यक्रम में मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के विशेष प्रधान सचिव डी.एस. ढेसी, वित विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना , जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, पुलिस महानिदेशक पी.के.अग्रवाल, सी.आई.डी के अतिरिक्त कुछ अन्य पुलिस महानिदेशक आलोक मितल, हरियाणा के महाधिवक्ता बलदेव राज महाजन व हरियाणा के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह सहित पंजाब व हरियाणा के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, लोकायुक्त न्यायमूर्ति हरिपाल वर्मा (सेवानिवृत्त) के परिवार के सदस्यों सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे ।