सेना के पराक्रम व संघर्ष की याद को तरोताजा करता रहेगा यह टैंक
डीसी ने कारगिल युद्घ में प्रयोग किए गए युद्घ टैंक का किया अनावरण
गांव की वीरांगनाओं को किया सम्मानित
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि कारगिल युद्ध में भारतीय सेना का गौरव रहे युद्ध ट्रॉफी टैंक टी-55 अब गांव भालोट की शान बन गया है। उपायुक्त आज आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गांव भालोट में अमर शहीद नायक पंडित रामधारी अत्री के 21वें शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद रामधारी स्टेडियम, भालोट में युद्ध टैंक का अनावरण करने के उपरांत उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि टैंक युद्ध में हमारी सेना के अविस्मरणीय पराक्रम एवं गौरवशाली गाथा के प्रतीक होते हैं। कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि यह टैंक आम जनता को भारतीय सेना के पराक्रम एवं उनकी युद्ध में विजय की याद को दिलाता रहेगा। इस टैंक से लोगों में सेना के प्रति लगाव व प्रेम को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ-साथ युवा वर्ग को राष्ट्र प्रेम एवं सेना में काम करने के लिए प्रेरित भी करेगा।
कैप्टन मनोज कुमार ने शहीदों के बलिदान सैनिकों से जुड़ी जिंदगी का सजीव चित्रण करते हुए कहा कि सैनिक विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं, जहां रहना भी संभव नहीं है। ऐसे स्थानों पर हमारे सैनिक देश की आन-बान-शान की रक्षा करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ सर्वोच्च बलिदान दे देते हैं। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह गर्व की बात है कि शहीद नायक पंडित रामधारी अत्री के बेटे प्रमोद कुमार अत्री ही एयर फोर्स में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।इस अवसर पर उन्होंने गांव की वीरांगनाओं को शॉल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। गांव की ओर से उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला खेल अधिकारी शर्मिला का सम्मान किया गया। इस मौके पर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए। इस अवसर पर समाज कल्याण बोर्ड, हरियाणा के सदस्य सुनील फोगाट, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला खेल अधिकारी शर्मिला, अतिरिक्त उपायुक्त के निजी सहायक सतबीर फोगाट, पूर्व सरपंच बलजीत सिंह, ऋषि पाल फोगाट, पंडित महावीर, चंद्रभान अत्री व बलवान सिंह आदि मौजूद थे।