न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुलदीप शर्मा गोल्डी को अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा हरियाणा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति आज सारस्वत धर्मशाला में आयोजित अखिल भरतीय सारस्वत सभा की बैठक में की गई। अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा निंदी ने कहा कि कुलदीप शर्मा गोल्डी प्रमुख समाजसेवी हैं और नगर की अनेक सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से जुडे हुए हैं। उनके समाज के प्रति योगदान को देखते हुए प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई है।
कुलदीप शर्मा गोल्डी ने अपनी नियुक्ति पर सभा के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने उन्हे जो जिम्मेवारी सौंपी है वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगें और ब्राह्मण समाज को संगठित करने के साथ-साथ पनप रही सामाजिक बुराईयों को दूर करने के लिए कार्य करेंगें। इस अवसर पर कुलदीप शर्मा गोल्डी का सभा के उपस्थित सदस्यों ने फूल माला डालकर स्वागत किया।
अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा निंदी ने बताया कि इसी के साथ-साथ सुरेंद्र शर्मा को ग्रामीण अध्यक्ष की जिम्मवारी सौंपी गई है जबकि दीपचंद शर्मा को जींद व जितेंद्र शांडिल्य खानपुर को जिला करनाल का अध्यक्ष मनोनित किया गया है। इस मौके पर अशोक सेहरदा, सोहन लाल, पाला राम, विपिन शर्मा, प्रदीप, धर्मपाल भाणा, कस्तूरी लाल, विरेंद्र, प्रमोद, अश्वनी, नरेंद्र शर्मा, यशपाल शर्मा, हरिश भारद्वाज, चिरंजी लाल, बृजलाल शर्मा व अन्य मौजूद रहे।