न्यूज डेक्स संवाददाता
भिवानी। पूर्व मुख्यमंत्री इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने कार्यकर्ता सम्मेलन में किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल जयंती समारोह का निमंत्रण देते हुए कहा कि यह आयोजन ऐतिहासिक होगा। इस मौके पर उन्होंने भाजपा-जजपा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को लेकर भी बड़ा बयान दिया।इनेलो प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला आज भिवानी जाट धर्मशाला में कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे और इस मौके पर कांग्रेस और बीजेपी को लिया आड़े हाथ। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के शासनकाल में पूर्व सीएम हुड्डा ने साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा था और अब उन्हें भी अपनी करनी भुगतनी होगी।इस सम्मेलन की अध्यक्षता पंडित रवि महमिया बहलवाला ने की।
चौटाला ने इशारों इशारों में जजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के लिए इनेलो की मेहनत का फल खा गए। भाजपा ने किसान और कमेरे को मारने के लिए कानून लागू किए हैं, अगर वापस नहीं हुए तो परिणाम भयंकर होंगे। भाजपा को आने वाले चुनाव में इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। सुप्रीमो ने कहा कि रोजगार देने की वजह से मुझे जेल जाना पड़ा अबकी बार मौका मिला तो रिकॉर्ड तोड़ रोजगार इनेलो देगी उसके लिए चाहे मुझे फांसी टूटना पड़े ।
उन्होंने कहा कि भाजपा जजपा की गठबंधन सरकार आज फेल है। जनता से किए वादे निभा नहीं पाए और नाकामियों को छुपाने के लिए कृषि कानून लागू किए गए हैं ताकि इनकी जमीन छीनकर गुलाम बना दे ताकि उनका शोषण कर सके। इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि 25 सितंबर ताऊ देवीलाल जयंती समारोह ऐतिहासिक होगा ये रैली हरियाणा कि राजनीतिक हवा बदल देगी ये रैली इनलो का भविष्य बदल देगी जनता राजनीतिक शोषण का शिकार है और सरकार से त्रस्त है इस घमंडी सरकार को केवल इनेलो ही सबक सिखा सकती है।
ताऊ देवीलाल जयंती समारोह में देश एवम विपक्ष के बड़े बड़े नेता शामिल होंगे और संभावित तीसरे मोर्चे को बल मिलेगा और राजनीति बदलाव देखने को मिलेगा हरियाणा में इनेलो मजबूत विकल्प बन रहा है किसान मजदूर ,शोषित पीड़ित कर्मचारी व्यापारी सभी वर्ग इनेलो से आस लगाए बैठे हैं। सरकार रोजगार देने के मामले में भी फेल रही है इनेलो ने अपने कार्यकाल में लाखो की संख्या में रोजगार दिए हैं। किसान मसीहा ताऊ देवीलाल जयंती समारोह के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग भिवानी से शामिल होंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश भारती,युवा राष्ट्रीय प्रभारी करण सिंह चौटाला,प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी,राष्ट्रीय सचिव नरेंद्र वर्मा,भिवानी प्रभारी रेखा राणा, एससी सेल प्रदेश अध्यक्ष वेद सिंह मुंडे प्रदेश महासचिव सुनील लांबा ,पूर्व विधायक नरेश शर्मा,पूर्व विधायक धर्मपाल ओबरा,पूर्व विधायक ओमप्रकाश गौरा, चेयरमैन विजय पंचगवा,महिला जिलाध्यक्ष इंदु परमार,प्रदेश प्रवक्ता रणबीर लोहान नरेंद्र गगड़वास,अनिल कठपालिया,जगराम फौजी,अमित अलखपुरा जिला प्रवक्ता,सुरेंद्र सरपंच,विशाल ग्रेवाल,मिनी गौरीपुर,अशोक ढाणी माहू,अनूप बागनवाला,नरेंद्र लारा,अजय कादयान,राजेंद्र लोहानी,ओमप्रकाश लिटानी सहित हजारों की संख्या में लोग शामिल रहे। इस अवसर पर साहिल इंदौरा ने 200 कार्यकर्ताओ के बड़े काफिले के साथ इनेलो पार्टी में ज्वाइन किया।