कुवि के शारीरिक शिक्षा विभाग से एमपीएड एवं योगा करने के बाद विद्यार्थियों के पास कॅरियर बनाने के असीमित अवसर
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। वर्तमान दौर में विश्वभर के देशों में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता है। डीन एवं शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. अरविन्द मलिक ने बताया कि खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। खेल के अनुशासन, एकता की भावना तथा आपसी सौहार्द की भावना भी विकसित होती है। खेल के द्वारा न केवल हमारा शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है बल्कि यह हमारी आजीविका का साधन भी है।
डॉ. अरविन्द मलिक ने बताया कि कुवि के शारीरिक शिक्षा विभाग में 17 अगस्त से दाखिले के लिये आवेदन प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी कोर्सों में कैम्पस प्लेसमेंट शत-प्रतिशत है। शारीरिक शिक्षा विभाग से उत्तीर्ण विद्यार्थी उच्च पदों पर आसीन है जो शारीरिक शिक्षा विभाग के साथ-साथ विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि आधुनिक युग में योग पूरे विश्व में विख्यात हैं। योग में स्वास्थ्य के साथ-साथ आजीविका को प्राप्त करने पर्याप्त अवसर मौजूद है। उन्होंने बताया कि शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी पाठ्यक्रम व्यवसायिक एवं रोजगारपरक है।
लोक सम्पर्क विभाग के उप-निदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार के शारीरिक शिक्षा विभाग में ऑनलाइन दाखिले की आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुकी है तथा विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि खेल जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक विद्यार्थी एमपीएड की 40 सीटों, बीपीएड की 50 सीटों, एमए योगा की 40 व पीजी डिप्लोमा इन योगा की 40 सीटों पर 16 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदक सर्टिफिकेट कोर्स इन योगा की 30 सीटों पर 5 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि स्पोर्टस डायटीशियन व जिम एंड एरोबिक्स सर्टिफिकेट कोर्स सम्बन्धी दाखिला सूचना बाद में दी जाएगी। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विद्यार्थियों की दाखिला सम्बंधी जानकारी के लिए ऑनलाइन हेल्पडेस्क भी गठित किया गया है। ऑनलाईन एडमिशन से सम्बन्धित जानकारी के लिए विद्यार्थी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।