स्वच्छ भारत मिशन को लेकर कमिश्नर गोगिया के आदेश पर नप ने तैयार किया प्लान
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। स्वच्छ भारत मिशन-2022 को सफल बनाने व गीले-सूखे कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में डालने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए डिस्टिक म्युनिसिपल कमिश्नर भारत भूषण गोगिया के दिशा-निर्देशानुसार एक प्लान तैयार कर किया गया है। इसके अनुसार ही अब स्वच्छता टीम शहर के स्कूलों व लोगों को जागरुक करेगी। स्वच्छ भारत मिशन के सिटी टीम लीडर रजत कुमार ने बताया कि डीएमसी भारत भूषण गोगिया के आदेशानुसार स्वच्छता पर स्कूलों में बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाएगा। क्योंकि बच्चों को सफाई के प्रति जागरुक होता देखकर बड़े भी उसका अनुसरण करते हैं।
इसके अलावा स्कूलों में निबंध व वाद-विवाद प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी, जिससे सफाई के प्रति उनमें जागरुकता पैदा हो। सिटी टीम लीडर रजत कुमार ने बताया कि सुबह व शाम के समय पार्कों, स्टेडियम व पर्यटन स्थलों इत्यादि पर घुमने वाले लोगों से भी नप टीम सफाई के प्रति जागरुक, शिकायतें और सुझाव लिए जाएंगे। यदि कोई स्कूल स्वयं भी इस कार्य के लिए प्रतियोगिता का आयोजन करवाना चाहता है तो स्वयं भी नप कार्यालय में संपर्क कर सकता है। नगर परिषद के सफाई निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि शनिवार व रविवार को विशेष अभियान चलाकर शहर के सैक्टरों के शौचालयों की सफाई करवाई। जिसमें सैक्टर-7, सैक्टर-5, सैक्टर-13, सैक्टर-2 व 3 शामिल हैं। संजय कुमार ने लोगों से अपील की कि सफाई अभियान में सहयोग करें, क्योंकि बिना आम जन की भागीदारी के कोई भी अभियान सफल नहीं हो सकता।