विधायक सुभाष सुधा ने नगर परिषद व लोक निर्माण के अधिकारियों को सड़कों की मुरम्मत करने के दिए आदेश
करीब 5 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगी शहर की मुख्य सड़कें
शहर के 31 वार्डों में सडक़ों और गलियों पर काम शुरु करने के दिए आदेश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर की सडक़ों को गड्ढा मुक्त करने के लिए अधिकारियों को सख्त आदेश दिए है। इन सडक़ों पर गड्डï़ों पर कार्य न करने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई और शीघ्र अति शीघ्र के सभी 31 वार्डों के साथ-साथ सैक्टर 13 व अन्य प्रमुख सडक़ों पर गड्डों को भरने के आदेश दिए गए है। इस मामले में जो भी अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। विधायक सुभाष सुधा सोमवार को देर सायं सर्किट हाउस में नगर परिषद व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह सहित अन्य अधिकारियों से सडक़ों के लिए जारी किए गए टेंडरों, वार्डों और सैक्टरों में गलियों और सडक़ों के निर्माण कार्य को लेकर तैयार की गई योजना को लेकर फीडबैक ली है। विधायक ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि बरसात के कारण शहर की अधिकतर सडक़ों पर गड्ढों हो गए है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करने के साथ-साथ लोग सडक़ दुर्घटनाओं के भी शिकार हो रहे है। इस गम्भीर समस्या को लेकर अधिकारियों को सजग रहना चाहिए और खुद ब खुद इस कार्य को पूरा करना चाहिए। लेकिन अधिकारियों ने इस मामले में संजीदगी नहीं दिखाई और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह विषय बिल्कुल सहनीय नहीं है।
विधायक ने कहा कि शहर की सभी प्रमुख सडक़ों को गड्ढा मुक्त किया जाए और इसके लिए नगर परिषद अपने अधीनस्थ सडक़ों और लोक निर्माण विभाग अपनी सडक़ों की मुरम्मत कर गड्ढों को भरने का काम करेंगे। इस कार्य पर फीडबैक लेने के लिए 20 सितम्बर को दोबारा दोनों विभागों के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक ली जाएगी और एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक इस पूरे विषय पर नजर रखेंगे। विधायक ने दोनों विभागों के अधिकारियों को यह भी आदेश दिए कि जिन सडक़ों के टेंडर आनलाईन प्रक्रिया में डाल दिए गए है, उस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। इन सडक़ों के निर्माण कार्य पर 5 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी तालमेल के साथ फील्ड में रहकर काम करेंगे। इसके साथ ही सभी 31 वार्डों के सडक़ों और गलियों के लम्बित विकास कार्यों को लेकर भी शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करेंगे ताकि इन विकास कार्यों को शीघ्र पूरा किया जा सके और लोगों को राहत मिल सके। इस मौके पर एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य साहिल सुधा, नप ईओ बलबीर कुमार, नप एमई नवीन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
पिपली से थर्ड गेट तक सडक़ की मुरम्मत करने के दिए आदेश विधायक सुभाष सुधा ने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ को निर्देश दिए कि जब तक पिपली से पुराने बस स्टैंड तक जाने वाली सडक़ का निर्माण कार्य शुरु नहीं किया जाता, तब तक इस सडक़ को गड्ढा मुक्त किया जाए, इस सडक़ पर गड्डों के कारण हजारों लोगों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए अधिकारी इस कार्य को तुरंत करवाना सुनिश्चत करे। अगर अधिकारियों ने लापरवाही बरती तो सम्बन्धित विभाग के मुख्यालय को भी रिपोर्ट की जाएगी।