न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। एमएसएमई चेंबर ऑफ कॉमर्स ऑटोमेटिक द्वारा संचालित श्री केशव जन सुरक्षा सेवा सहयोग समिति द्वारा सोमवार को इंडस्ट्री एरिया में वैक्सिन आप के द्वार अभियान की शुरुआत की गई। इस मौके पर सिविल सर्जन अनिल बिड़ला ने वैक्सीन वैन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एमएसएमई चेंबर ऑफ कॉमर्स ऑटोमेटिक के प्रधान संदीप मुंजाल, विजय हरजाई, वीरेंद्र हुड्डा ,बिट्टू मल्होत्रा, नरेश जैन, लोकेश जैन, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।संदीप मुंजाल ने कहा कि वैन के माध्यम से इंडस्ट्री के लेबर कर्मचारियों को उनके द्वार पर जाकर वैक्सीन लगाई जाएगी।
चार दिवसीय चलने वाले इस कार्यक्रम में अलग-अलग एरियों में बस चलेगी उन्होंने कहा कि सैनिक कॉलोनी राजेंद्रा नगर, केशव स्ट्रीट, जींद रोड इंडस्ट्रियल एरिया आईडीसी इंडस्ट्री एरिया व गौशाला इंडस्ट्री एरिया में अलग-अलग दिन वैन जाएगी।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देश और दुनिया से खत्म करने के लिए यह अभियान चलाया गया है।उन्होंने कहा कि चेंबर ऑफ कॉमर्स का लक्ष्य अंतिम व्यक्ति को वैक्सीन लगाना है।सिविल सर्जन अनिल बिड़ला ने कहा की एमएसएमई चेंबर ऑफ कॉमर्स ऑटोमेटिक का यह अच्छा प्रयास है। इसके माध्यम से इंडस्ट्री के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा वैक्सीन आपके द्वार कार्यक्रम में सति भाई सेवा समिति के अध्यक्ष नरेश आन्नद का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर सिविल कार्यालय के डॉक्टर तरुण मधुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।